PM उम्मीदवार से फर्क नहीं पड़ेगा, 2024 का चुनाव मोदी Vs मोदी होगा, कपिल सिब्बल का बड़ा बयान

Kapil Sibbal News : वरिष्ठ वकील एवं राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जनता हकीकत जानती है। भाजपा ने बड़े-बड़े दावे किए लेकिन धरातल पर उनका कोई रिजल्ट नहीं निकला। चुनाव में मुद्दा पीएम मोदी के 10 वर्षों का कामकाज बनेगा।

भाजपा से मुकाबला के लिए विपक्ष ने बनाया है मोर्चा।

Kapil Sibbal News : राज्यसभा के सांसद एवं वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है। सिब्बल ने बुधवार को कहा कि पीएम पद के लिए विपक्ष की तरफ से कोई चेहरा आता है या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 2024 का लोकसभा चुनाव 'मोदी बनाम मोदी' होगा। बीते 10 सालों में पीएम के रूप में मोदी ने जो काम किया है, जनता उसका आंकलन करेगी, इसके बाद वोट देगी। वरिष्ठ वकील ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जनता हकीकत जानती है। भाजपा ने बड़े-बड़े दावे किए लेकिन धरातल पर उनका कोई रिजल्ट नहीं निकला। पीएम मोदी के 10 वर्षों का कामकाज ही चुनाव में मुद्दा बनेगा।

मुंबई में विपक्ष की तीसरी बैठक

बता दें कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनने और भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने अपना एक गठबंधन बनाया है। इस गठबंधन का नाम 'इंडियन नेशनल डेपलपमेंटल इन्क्लूसिव, INDIA' रखा गया है। विपक्षी दलों की तीसरी बैठक 31 अगस्त से मुंबई में शुरू हो रही है। पहली बैठक पटना और दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई।

कुछ नए दल भी जुड़ सकते हैं

समझा जाता है कि तीसरी बैठक में विपक्ष लोकसभा की 543 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के लिए किसी फॉर्मूले को अंतिम रूप दे सकता है। विपक्ष चाहता है कि जिन राज्यों में क्षेत्रीय दल मजबूत हैं वहां पर एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ विपक्ष का साझा उम्मीदवार उतारा जाए। कांग्रेस उन्हीं सीटों पर लड़े जहां भाजपा से उसका सीधा मुकाबला हो। चर्चा यह भी है कि विपक्ष की तीसरी बैठक में कुछ नए दल भी जुड़ सकते हैं।

End Of Feed