भारतीय अफसर को देखकर रो पड़ा था पाक फौजी... कारगिल युद्ध की ये 5 अनसुनी बातें कर देंगी हैरान

1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस युद्ध के कई किस्से बेहद दिलचस्प हैं जिन्हें हम बता रहे हैं।

Kargil war

Kargil Vijay Diwas: आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है। आज से ठीक 24 साल पहले 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तान की हिमाकत का जवाब देते हुए उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्व अंजाम देने की याद में भारत में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस युद्ध में भारतीय सैनिकों के साहस को पूरी दुनिया ने सलाम किया था। भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाकर कब्जाए गए क्षेत्रों पर दोबारा नियंत्रण हासिल किया था। इस युद्ध के कई किस्से बेहद दिलचस्प हैं जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए।

नींबू साहब ने नंगे पैर लड़ी थी कारगिल की जंग

भारतीय सेना में एक कैप्टन थे जिनका नाम था निकेझाको केंगगुरुसे ( Captain Neikezhakuo Kenguruse), सैनिक उन्हें नींबू साहब बुलाते थे। द्रास पर चढ़ने की बारी आई तो सब घबरा गए, 16 हजार फीट की ऊंचाई की चोटी और माइनस 10 डिग्री में हालात प्रतिकूल थे। तब नींबू साहब ने अपने जूते और फिर मोजे भी उतार दिए और ऊपर चढ़ गए। फिर अपने साथियों को भी चढ़ाने में मदद की। इसके बाद रॉकेट लांचर से फायर कर सात पाकिस्तानी बंकरों को तबाह कर दिया। जवाबी फायरिंग में नींबू साहब को गोली लगी और वह शहीद हो गए।

भारतीय अफसर के सामने रोने लगा पाक फौजी

टाइगर हिल पर हमले से दो दिन पहले ही भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी फौजी मोहम्मद अशरफ को पकड़ लिया था जो बुरी तरह घायल था। इस पाकिस्तानी फौजी को जब ब्रिगेडियर के सामने पेश किया गया तो वो जोर-जोर से रोने लगा। अशरफ ने रोने की जो वजह बताई उससे सभी चौंक गए। अशरफ ने कहा कि उसने कभी अपनी पूरी जिंदगी में कोई कमांडर नहीं देखा था। पाकिस्तान में इतना बड़ा अफसर उनसे बात नहीं करता, पहली बार एक अफसर को करीब देख वह रोने लगा।

End Of Feed