तुम तो कसाब जैसे हो!- भरी क्लास में टीचर की इस बात पर बिगड़ा मुस्लिम छात्र, बोला- ये नहीं है 'फनी', बेटे को भी आतंकी के नाम से पुकारेंगे?

शिक्षक ने इसके बाद माफी मांगी, जबकि इस दौरान बाकी स्टूडेंट्स चुपचाप पूरी बातचीत को देखते और सुनते रहे। वैसे, इस दौरान कुछ स्टूडेंट्स ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था, जो सोशल मीडिया और टीवी चैनल्स के जरिए सामने आ गाया है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

क्लास में टीचर ने एक स्टूडेंट को कसाब जैसा कह दिया, जिस पर वह बुरी तरह बिगड़ गया। दो टूक बोला कि सर, यह मजाक या बिल्कुल फनी नहीं है। क्या आप अपने बेटे को भी इसी तरह आतंकी के नाम से पुकारेंगे? घटना का वीडियो मीडिया चैनलों और सोशल मीडिया पर सामने आया, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। उक्त टीचर को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है।

संबंधित खबरें

यह मामला दक्षिण भारत के कर्नाटक का है। वहां शुक्रवार को उडुपी के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में क्लास चल रही थी। इसी बीच, प्रोफेसर ने कथित तौर पर छात्र से उसका नाम पूछा। जवाब के बाद मुस्लिम नाम सुनकर उन्होंने कहा- ओह, आप तो कसाब जैसे हैं!

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed