Karnataka: चाचा ने लव प्रपोजल ठुकराया, सनकी लड़की ने बच्ची को कुएं में फेंका; जानें फिर क्या हुआ

कर्नाटक में एक नाबालिक लड़की ने तीन साल की बच्ची को कुएं में फेंक दिया। दरअसल, मामला ये है कि लड़की को बच्ची के चाचा से प्यार हो गाया था। लड़की का कहना है कि जब लड़के ने उसका प्रपोजल स्वीकार नहीं किया तो, उसने यह कदम उठाया। आइए जानें पूरा मामला-

Karnataka

प्रतिकात्मक तस्वीर

मुख्य बातें
  • लव प्रपोजल में रिजेक्शन
  • 3 साल की बच्ची को कुएं में फेंका
  • लड़की ने कबूला जुर्म

Karnataka: कर्नाटक से हाल ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेम में डूबी लड़की ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि एक बच्ची की जान चली गई। जानकारी के अनुसार मामला यादगीर शहर का है, जहां एक नाबालिग लड़की ने लव प्रपोजल ठुकराए जाने पर एक तीन साल की बच्ची को कुएं में फेंक दिया। परिवार वालों ने जब बच्ची की तलाश शुरू की, तो कुएं में उसकी लाश तैरती हुई मिली। लड़की ने अपना जुर्मा कबूल कर लिया है।

नाबालिक को मिला रिजेक्शन

मिली जानाकारी के अनुसार कर्नाटक के यादगीर जिले में एक नाबालिग लड़की ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने पर गुस्से में तीन साल की एक बच्ची को कुएं में फेंक दिया। बता दें कि तीन साल की बच्‍ची के चाचा ने नाबालिग लड़की का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था, जिसके बाद उसने यह अपराध किया।

ये भी पढ़ें-गोवा में बारिश का कहर! कुंडेैम इंडस्ट्रियल एस्टेट की दीवार गिरने से तीन की मौत, कई इलाकों में जलभराव

3 साल की बच्ची को कुएं में फेंका

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि मृतक बच्ची की पहचान मीनाक्षी के रूप में हुई है। वह यादगीर शहर के अंबेडकर लेआउट में रहने वाले नागेश और चिट्टेम्मा नामक दंपति की बेटी थी। पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग लड़की पड़ोस के घर में रहती थी और उसे बच्ची के चाचा यल्लप्पा से प्यार हो गया था।

कुएं में तैरती मिली लाश

जब आरोपी ने यल्लप्पा को अपनी भावनाएं बताईं तो उसने उसे अस्वीकार कर दिया। लेकिन आरोपी लड़की ने उसे प्रपोज करना जारी रखा। यल्लप्पा के अस्वीकार करने से गुस्साई नाबालिग लड़की ने 6 जून को बच्ची को मौका देखकर कुएं में फेंक दिया। बाद में जब परिवार ने बच्ची की तलाश शुरू की तो कुएं में उसका शव मिला।

ये भी जानें- महिलाओं के लिए मासिक धर्म अवकाश पर मॉडल नीति तैयार करे केंद्र, सुप्रीम कोर्ट का अहम निर्देश

लड़ीक ने कबूला गुनाह

यादगीर सिटी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पूछताछ के बाद नाबालिग लड़की को हिरासत में ले लिया। आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए कहा कि वह बच्ची के चाचा से प्यार करती थी, मगर उसने उसके प्‍यार को अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।

(इनपुट-आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited