Karnataka Election 2023 BJP Winner List Hindi: कर्नाटक चुनाव में इन 66 सीटों पर जीती भाजपा, देखिए पूरी लिस्ट

Karnataka Assembly Election 2023 BJP Winner List constituency wise in Hindi: कर्नाटक में बीजेपी के कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं। बोम्मई सरकार के कई मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी अपनी जीत लेकर आश्वस्त दिख रही थी, लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसे हार का सामना करना पड़ा है।

karnataka bjp winner list

कर्नाटक में बीजेपी की 65 सीटों पर जीत

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Karnataka Assembly Election 2023 BJP Winner List constituency wise in Hindi: कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को हार मिली है। सत्ता बीजेपी के हाथ से निकलकर कांग्रेस के पास चली गई है। बीजेपी ने राज्य में कुल 66 सीटें हासिल की हैं।

कई मंत्रियों की हुई हार

कर्नाटक में बीजेपी के कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं। बोम्मई सरकार के कई मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी अपनी जीत लेकर आश्वस्त दिख रही थी, लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसे हार का सामना करना पड़ा है।

कर्नाटक में बीजेपी के जीते उम्मीदवारों की लिस्ट

क्र.सीटउम्मीदवाररिजल्ट
1अराभावीबालचंद्र लक्ष्मणराव जारकिहोलीजीत
2औरादप्रभु बी चव्हाण जीत
3बंगलौर दक्षिण एम कृष्णप्पाजीत
4बन्‍तवालराजेश नाय्क युजीत
5बासवकल्‍याणशरणु सलगरजीत
6बासावन्‍नागुडीरवि सुब्रमण्य एल.एजीत
7बेलगाम दक्षिणअभय पाटीलजीत
8बेलथांगडीहरीश पूंजाजीत
9बेलुरएच.के. सुरेशा (हुलल्ली सुरेशा)जीत
10बीदर दक्षिणडॉ. शैलेंद्र बेलडेलजीत
11बीजापुर सिटी बसन गौड़ा आर पाटिल (यतनाल)जीत
12बोम्‍मानाहल्‍ली सतीश रेड्डी एमजीत
13बैनदुरगुरुराज शेट्टी गैंटीहोलजीत
14सी. वी. रमन नगरएस रघुजीत
15चिकपेटउदय बी. गरुड़चरजीत
16चिंचोलीअविनाश उमेश जाधवजीत
17दसराहल्‍लीएस. मुनिराजूजीत
18डोड्डाबल्‍लापुरधीरज मुनिराज जीत
19गोकाकजारकिहोळि रमेश लक्ष्मणरावजीत
20गुलबर्गा ग्रामीणबसवराज मथिमुडुजीत
21हाडागल्‍लीकृष्ण नायकाजीत
22हरिहरबीपी हरीशजीत
23होलालकेरेएम.चंद्रप्पाजीत
24होम्‍नाबादसिद्धू पाटिलजीत
25हुबली-धारवाड़-केन्‍द्रीयमहेश तेंगिनाकाईजीत
26हुबली-धारवाड़-पश्चिमअरविन्द बेलाडजीत
27हुक्‍केरीकत्ती निखिल उमेशजीत
28जामखन्‍डीजगदीश शिवय्या गुडगुन्तीजीत
29के. आर. पुराबी. ए बसवराजजीत
30कापुगुरमे सुरेश शेट्टीजीत
31करकालवी सुनील कुमारजीत
32खानापुरविट्ठल सोमन्ना हलगेकरजीत
33कृष्‍णराजाटी.एस. श्रीवत्सजीत
34कुमटादिनकर केशव शेट्टीजीत
35कुन्‍डापुराए किरण कुमार कोडगीजीत
36कुण्‍डगोलएम आर पाटिलजीत
37कुश्‍तागीदोडदनागोउडाजीत
38लिंगसुगुरमनप्पा डी वज्जलजीत
39महादेवपुरामंजुला एसजीत
40महालक्ष्‍मी लेआउटक. गोपालयाजीत
41माल्‍लेश्‍वरमडॉ. अश्वथ नारायण सी.एनजीत
42मंगलोर शहर उत्‍तरभरत शेट्टी. वाई.जीत
43मंगलोर शहर दक्षिणडी.वेदव्यास कामतजीत
44मोडाबिद्रीउमानाथ कोटियनजीत
45नारगुंडसी. सी. पाटिलजीत
46निप्‍पानीजोल्ले शशिकला अन्नासाहेब जीत
47पद्मानाबा नगर आर. अशोकजीत
48रायचूरडॉ. शिवराज पाटिलजीत
49राजाराजेश्‍वरीनगरमुनिरत्नजीत
50रायबागऐहोले दुर्योधन महालिंगप्पाजीत
51सकलेशपुरसीमेंट मंजूजीत
52शिगगांवबसवराज बोम्मईजीत
53शिकारीपुराविजयेंद्र येदियुरप्पाजीत
54शिमोगाचन्नबसप्पाजीत
55शिराहट्टीडॉ. चंद्रु लमाणीजीत
56सुल्लिया भगीरति मुरुल्याजीत
57टेरडालसिद्दू सावदीजीत
58तिरथाहल्‍लीअराग ज्ञानेंद्रजीत
59टुमकुर शहरजी बी ज्योति गणेशजीत
60टुमकुर ग्रामीण बी सुरेश गौड़ाजीत
61उदीपीयशपाल ए सुवर्णाजीत
62येल्‍लाहन्‍काएस आर विश्वनाथजीत
63येल्‍लापुरअरबैल हेब्बार शिवरामजीत
64यशवंतपुराएस.टी. सोमशेखरजीत
65राजाजी नगरएस.सुरेश कुमारजीत
66जयानगरसी के राममूर्तिजीत

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited