कर्नाटक जीत पर बोले राहुल गांधी- 'बंद हुआ नफरत का बाजार, खुली मोहब्बत की दुकान'

karnataka assembly election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बंपर जीत हासिल हुई है। कांग्रेस की जीत पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जनता ने हमें दिखाया कि मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है. ये सबकी जीत है, कर्नाटक की जीत है।

karnataka assembly election 2023: कर्नाटक में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बंपर जीत पर राहुल गांधी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'सबसे पहले मैं कर्नाटक की जनता को, सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई और धन्यवाद देता हूं। जो काम किया है हमारे लोगों ने, उनका आभार। कर्नाटक के चुनाव में एक तरफ पूंजीवादियों की ताकत थी और दूसरी तरफ गरीब थे। हम गरीबों के मुद्दे पर लड़े. हमने मोहब्बत से लड़ाई लड़ी और जनता ने हमें दिखाया कि मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है। ये सबकी जीत है, कर्नाटक की जीत है। कर्नाटक में नफरत की बाजार बंद। हमने 5 वादे किए और वो पहले दिन पूरा होगा।'

बीजेपी के हाथ से निकला दक्षिण का द्वार

गौरतलब है कि जब 22 महीने पहले भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बासवराज बोम्मई के हाथ में कर्नाटक की कमान सौंपी थी। तब उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में गुजरात जैसा चमत्कारिक जीत दर्ज करेगी। हालांकि, आज (13 मई) जो नतीजे आए हैं, उससे साफ है कि दक्षिण का द्वार बीजेपी के हाथ से निकल गया है। एक बार फिर कांग्रेस के हाथ में कर्नाटक की सत्ता पहुंचने जा रही है। नतीजों से साफ है कि कर्नाटक में भाजपा का बोम्मई प्रयोग नहीं चल पाया है। BJP ने कर्नाटक की कमान येदियुरप्पा जैसा कद्दावार नेता के हाथ से बोम्मई को सौंपी थी।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कमाल?

इससे पहले कांग्रेस की बंपर जीत पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, 'कर्नाटक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो माहौल देखने को मिला था, आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में दिख रहा है। यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया। कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है। आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited