कर्नाटक की राजनीति के पांच योद्धा जो कभी भी बदल सकते हैं चुनावी स्थिति, मोदी और शाह भी इन्हें नहीं करते नजरअंदाज

Karnataka Assembly Election: दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा, सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार, एचडी कुमारस्वामी और बसवराज बोम्मई... कर्नाटक की राजनीति के ये वे पांच नाम हैं, जिनके बिना राज्य के चुनाव अधूरे हैं। इन पांच नेताओं को नजरअंदाज करना किसी भी पार्टी के लिए मुश्किल है। ऐसे में ये नेता इस चुनाव में भी बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023

Karnataka Election: कर्नाटक में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग के कार्यक्रम में मुताबिक 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे जारी होंगे। भाजपा और कांग्रेस के लिए इस चुनाव को 2024 लोकसभा का मिनी सेमीफाइनल माना जा रहा है। दरअसल, यह राज्य चुनाव की दृष्टि से दोनों ही पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा जहां सत्ता में वापसी के लिए संघर्ष करेगी तो वहीं कांग्रेस यहां सत्ता पाने की कोशिश।

संबंधित खबरें

ऐसे में हम यहां कर्नाटक की राजनीति के उन पांच सियासी योद्धाओं की बात करेंगे, जो इस राज्य के चुनावी नतीजों को कभी भी बदलने का दमखम रखते हैं। इनका सियासी कद इतना बड़ा है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी इनको नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। इनमें दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा, सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार, एचडी कुमारस्वामी और बसवराज बोम्मई का नाम शामिल है।

संबंधित खबरें

सबसे पहले बात येदियुरप्पा कीकर्नाटक की राजनीतक चर्चा भाजपा के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा के नाम के बिना अधूरी है। इस राज्य की राजनीति इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है। कर्नाटक की राजनीति में विशेष दखल रखने वाले लिंगायत समुदाय में येदियुरप्पा की पकड़ सबसे मजबूत मानी जाती है, इसलिए चुनाव में इनकों नजरअंदाज करना काफी मुश्किल है। भले ही येदियुरप्पा सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा कर चुके हों, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह उनकी अहमियत को बखूबी जानते हैं। तभी उनके मंचो पर येदियुरप्पा को ही भाजपा को चेहरा बनाया जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed