Comment on PM Modi:'क्या इस उम्र में ये शोभा देता है', PM मोदी पर खड़गे की टिप्पणी को लेकर बोले CM योगी
CM Yogi in Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के कई मंत्री और मुख्यमंत्री जनसभाएं कर रहे हैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे के 'जहरीला सांप' वाले बयान पर सीएम योगी का पलटवार
CM Yogi on Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 'जहरीला सांप' वाले बयान पर सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा 'कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी (Mallikarjun Kharge) ने मोदी जी पर टिप्पणी की, क्या इस उम्र में खड़गे जी को ये शोभा देता है?' सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये भारत की 140 करोड़ जनता का अपमान करते हैं, भारत का अपमान करने वाले किसी व्यक्ति को हमें स्वीकार नहीं करना चाहिए।संबंधित खबरें
गौर हो कि कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कई बड़े दिग्गजों को चुनावी प्रचार मैदान में उतार दिया है और इस दौरान आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है इसमें कोई किसी से भी पीछे नहीं दिख रहा है।संबंधित खबरें
UP CM Yogi in Karnataka
यूपी के सीएम ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा की गई विवादित टिप्पणी की जमकर आलोचना की इसे लेकर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है।संबंधित खबरें
'कांग्रेस हार रही है और उनके पुत्र की जमानत जब्त हो रही है'संबंधित खबरें
योगी ने कहा कि ये दिखाता है कि कांग्रेस हार रही है और उनके पुत्र की जमानत जब्त हो रही है, प्रधानमंत्री का अपमान राष्ट्र का अपमान होता है, ये भारत का अपमान करते हैं. भारत की 140 करोड़ जनता का अपमान करते हैं।संबंधित खबरें
'पूज्य संतों का आशीर्वाद हमेशा डबल इंजन की सरकार को प्राप्त हुआ है'संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री योगी ने इस मौके पर संतो से आशीर्वाद की अपेक्षा भी की और कहा कि पूज्य संतों का आशीर्वाद हमेशा डबल इंजन की सरकार को प्राप्त हुआ है, इसीलिए मैं आज कर्नाटक के पूज्य संतों से भी अपील करूंगा कि उनका सानिध्य और उनका आशीर्वाद सदैव प्राप्त होता है, एकबार फिर से कर्नाटक के विकास के लिए, भारत के विकास के लिए अपना आशीर्वाद डबल इंजन की सरकार को दें।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited