Karnataka Assembly Elections 2023: कांग्रेस-बीजेपी करती रही तैयारी, JDS ने कर दी 93 टिकटों की घोषणा

Karnataka Assembly Elections 2023: पिछले विधानसभा चुनाव यानि कि 2018 में, जेडीएस ने कर्नाटक में 37 विधायक सीटें जीतीं थीं। जिसके बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन करके एचडी कुमारस्वामी राज्य के मुख्यमंत्री बन गए थे। कांग्रेस के हिस्से 78 सीटें आईं थीं। वहीं बीजेपी 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी।

Karnataka Assembly Elections 2023

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए JDS ने की उम्मीदवारों की घोषणा

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में अगले साल मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है, उससे पहले ही पार्टियां इसकी तैयारी में जुटी दिख रही है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही बड़ी पार्टियां इस चुनाव के लिए रणनीति बनाने में जुटी है। वहीं जनता दल (एस) ने इनसे एक कदम आगे निकलते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है।

जनता दल (सेक्युलर) ने सोमवार को आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए 93 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस लिस्ट के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी चन्नापटना निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वहीं कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को रामनगर से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

निखिल ने पहले मांड्या से सांसद के रूप में चुनाव लड़ा था और तब उन्हें हार मिली थी। कुमारस्वामी की पत्नी एचडी अनीता रामनगर से विधायक रह चुकी हैं। अब उन्होंने निखिल कुमारस्वामी के लिए ये सीट छोड़ दी है।

यहां देखें पूरी सूची (JDS Candidate List)

निर्वाचन क्षेत्र / नाम

खानापुरा: नसीर बापुलसब भगवान

बैलहोंगालाः शंकर मदालगी

बादामी: हनुमंथप्पा बी मवीनामराड

मुद्देबिहाल : डॉ. चन्नबसप्पा संगप्पा सोल्लापुरा

देवेरिप्परागी: राजगौड़ा पाटिल

बसवनबागेवाड़ी: परमानंद बसप्पा थानीकेदार

बाबलेश्वर : बसवराज होनावाड़ा

नागाटाना (एससी): देवानंद पी चौहान

इंडी: बी.डी. पाटिल

सिंधागी : शिवानंद पाटिल

अफजलपुरा : शिवकुमार नाटेकर

सेदमः बलराज गुट्टेदार

चिंचोली (एससी): संजीव याकापुर

अलंदा: श्रीमती। माहेश्वरी वाले

गुरुमितकाल: नागनागौड़ा कंडकुर

हुमनाबाद: सी.एम. फैयाज

बीदर दक्षिण : बंदेप्पा खासेमपुर

बीदर: रमेश पाटिल

बसवकल्याण: एस.वाई. क़ादरी

रायचूर ग्रामीण (एसटी): नरसिम्हा नायक

मानवी (एसटी): राजा वेंकटप्पा नायक

देवदुर्गा (एसटी): करेम्मा जी नायक

लिंगसुगुर (SC): सिद्दू बंदी

सिंधनुरु : वेंकटराव नादगौड़ा

कुष्टगीः तुकाराम सुर्वी

कनकगिरी (एससी): अशोक उम्मालत्ती

हावेरी (एससी): थुकाराम मलागी

हिरेकेरूर: जयानंद जवन्नावर

रानीबेन्नूर: मंजूनाथ गौदर

हुविनाहदगली (SC): पुत्रेश

संदूर (अजजा): सोमप्पा

चल्लकेरे (एसटी): रवीश

होसदुर्गा : एम. थिप्पेस्वामी

हरिहर : एच.एस. शिवशंकर

दावणगेरे दक्षिण: अमानुल्ला खान

चन्नागिरी: योगेश

होनाली: शिवमूर्ति गौड़ा

शिवमोग्गा ग्रामीण (एससी): शारदा पूर्ण नाइक

भद्रावती : शारदा अप्पाजीगौड़ा

तीर्थल्ली : राजा राम

श्रृंगेरी: सुधाकर शेट्टी

मुदिगेरे (एससी): बी.बी. निंगैया

चिक्कमगलुरु: थिम्माशेट्टी

चिक्कानायकनहल्लीश्री सी.बी. सुरेश बाबू

तुरुवेकेरे: एम.टी. कृष्णप्पा

कुनिगल: डी. नागराजय

तुमकुरु शहर: गोविंदराजू

तुमकुरु ग्रामीण: डी.सी. गौरीशंकर

कोराटागेरे (एससी): सुधाकर लाल

गुब्बी: नागराजा

पावागढ़ (एससी): थिम्मरयप्पा

मधुगिरी: वीरभद्रैया

गौरिबिदानुरू: नरसिम्हामूर्ति

बागेपल्ली: नागराज रेड्डी

चिक्काबल्लापुरा: के.पी. बचेगौड़ा

शिडलघट्टा : रविकुमार

चिंतामणि: जे.के. कृष्णा रेड्डी

श्रीनिवासपुरा : जी.के. वेंकटशिव रेड्डी

मुलाबागिलु (एससी): समृद्धी मंजूनाथ

केजीएफ (एससी): रमेश बाबू

बंगारपेटे (एससी): एम मल्लेश बाबू

कोलारा : सी.एम.आर. श्रीनाथ

मलुरु : जे.ई. रामेगौड़ा

ब्यातारायणपुरा : वेणुगोपाल

दशहराः आई आर. मंजूनाथ

हेब्बल: मोहिद अल्ताफ

गांधीनगर: वी. नारायणस्वामी

राजाजीनगर: गंगाधरमूर्ति

गोविंदराज नगर: आर.प्रकाश

बसवनगुडी: अरमाने शंकर

बेंगलुरू दक्षिण : प्रभाकर रेड्डी

अनेकल (एससी): के.पी. राजू

देवनहल्ली (एससी): निसर्ग नारायणस्वामी

डोड्डाबल्लापुरा श्री मुनेगौड़ा

नेलमंगला (एससी) डॉ. श्रीनिवासमूर्ति

मगदी : ए. मंजूनाथ

रामनगर : निखिल कुमारस्वामी

चन्नापट्टन: एच.डी. कुमारस्वामी

मालवल्ली (एससी): डॉ. के. अन्नदानी

मद्दुरु: डी.सी. थम्मन्ना

मेलुकोटे: सी.एस. पुत्तराराजू

मांड्या: एम. श्रीनिवास

श्रीरंगपटना : डॉ. रवींद्र श्रीकांतैया

नागमंगला: सुरेश गौड़ा

के.आर. पीट: एच.टी. मंजूनाथ

पिरियापट्टनः के. महादेव

के.आर. नगर : सा.रा. महेश

हुन्सुरु: हरीश गौड़ा

चामुंडेश्वरी : जी.टी. देवेगौड़ा

टी. नरसीपुरा (एससी): अश्विनकुमार

वरुणः अभिषेक

कृष्णराज: मल्लेश

हनुरुः मंजूनाथ

जेडीएस के एक अन्य वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जीटी देवेगौड़ा चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ेंगे। 2018 में, उन्होंने चामुंडेश्वरी में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ अच्छे अंतर से जीत हासिल की थी। जेडीएस ने हुनसूर निर्वाचन क्षेत्र से जीटी देवेगौड़ा के बेटे हरीश गौड़ा को भी मौका दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited