कर्नाटक विधानसभा में हंगामा: डिप्टी स्पीकर की तरफ उछाले कागज; 10 BJP विधायक सस्पेंड
Karnataka Assembly: विधानसभा उपाध्यक्ष पर कागज फेंकने के आरोप में भाजपा विधायक सुनील कुमार, आर अशोक, सीएन अश्वथ नारायण, यशपाल आनंद सुवर्णा, डी वेदव्यास कामथ, अरविंद बेलाड, अरागा ज्ञानेंद्र, उमानाथ कोटियन, धीरज मुनिराजू और भरत शेट्टी वाई को इस सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।



कर्नाटक विधानसभा में हंगामा (स्क्रीन ग्रैब)
Karnataka Assembly: कर्नाटक विधानसभा में बुधवार का दिन काफी हंगामे भरा रहा। बिना लंच ब्रेक सदन की कार्यवाही जारी रखने के स्पीकर के निर्देश के बाद भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा काटा। इस दौरान डिप्टी स्पीकर रुद्रप्पा लमानी के आसन की तरफ कागज भी उछाले गए, जिसके बाद 10 भाजपा विधायकों को शेष विधानसभा सत्र से निलंबित कर दिया गया।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विधानसभा उपाध्यक्ष पर कागज फेंकने के आरोप में भाजपा विधायक सुनील कुमार, आर अशोक, सीएन अश्वथ नारायण, यशपाल आनंद सुवर्णा, डी वेदव्यास कामथ, अरविंद बेलाड, अरागा ज्ञानेंद्र, उमानाथ कोटियन, धीरज मुनिराजू और भरत शेट्टी वाई को इस सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।
लंच ब्रेक कैंसिल करने पर हुआ हंगामा
कर्नाटक विधानसभा में यह हंगामा तब हुआ, भाजपा और जनता दल (सेकुलर) के सदस्यों ने कांग्रेस सरकार पर अपने सहयोगी नेताओं के लिए 30 आईएएस अधिकारियों को तैनात करने का आरोप लगाया और हंगामा करने लगे। इसी दौरान विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादेर यह कहकर चले गए कि सदन में भोजन अवकाश नहीं होगा और बजट एवं मांगों पर चर्चा जारी रहेगी, जिसके बाद उपाध्यक्ष रुद्राप्पा लमानी सदन की कार्यवाही का संचालन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो सदस्य भोजन करना चाहते हैं वे जा सकते हैं और फिर वापस आ जाएं। इस पर भाजपा ने कड़ी नाराज़गी जाहिर की विरोध के बीच और भोजन अवकाश के बिना सदन की कार्यवाही जारी रखने के अध्यक्ष के फैसले से खफा भाजपा सदस्य कुछ देर के लिए इकट्ठा हुए और फिर अचानक से आसन की तरफ कागज़ फेंकने लगे। इसके बाद उपाध्यक्ष ने कहा कि सदन की कार्यवाही इस तरह संचालित नहीं हो सकती, जिस पर भाजपा सदस्यों ने पूछा कि किस नियम के तहत भोजन अवकाश को रद्द किया गया है।
रात्रि भोज में विधानसभा अध्यक्ष के शामिल होने पर भी बना मुद्दा
भाजपा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया द्वारा सोमवार को यहां विपक्ष के नेताओं के लिए दिए गए रात्रि भोज में विधानसभा अध्यक्ष खादेर के शामिल होने का मुद्दा भी बार-बार उठाया। विरोध करते हुए भाजपा विधायकों ने सभापति की कुर्सी की तरफ कागज फेंकने शुरू कर दिए, जिसके बाद मार्शलों ने उन्हें घेर लिया। कांग्रेस विधायकों ने भाजपा के सदस्यों के अनुचित व्यवहार पर आपत्ति जताई जिसके बाद हंगामा हुआ और फिर उपाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिन की शेष अवधि के लिए स्थगित कर दी।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
भारत की ईवीएम को इंटरनेट से नहीं जोड़ा जा सकता; तुलसी गबार्ड के वोटिंग मशीन में हेराफेरी वाले बयान पर ECI सूत्रों ने दिया जवाब
कौन हैं नयनार नागेंद्रन? जिन्हें मिल सकती है तमिलनाडु भाजपा की कमान; अन्नामलाई ने प्रस्तावित किया नाम
तमिलनाडु में भाजपा-AIADMK फिर साथ-साथ; अमित शाह ने गठबंधन का किया ऐलान, बोले- मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
यूपी, बंगाल, कश्मीर, महाराष्ट्र... देशभर के अलग-अलग हिस्सों में वक्फ कानून के खिलाफ हुआ विरोध; सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी
जम्मू-कश्मीर में अब तक हुर्रियत से जुड़े 12 संगठनों ने छोड़ा अलगाववाद, शाह बोले- यह PM मोदी के विजन की जीत
CSK vs KKR Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, चेन्नई और कोलकाता का मुकाबला
59 साल की उम्र में पेड़ पर खटपट चढ़ गए सलमान खान, 'बुड्ढा' कहने वालों को लगाया तमाचा
Happy Hanuman Jayanti 2025 Wishes in Sanskrit: हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर अपनों को संस्कृत में दें शुभकामनाएं, भेजें ये संदेश और कहें श्री हनुमत् जन्मोत्सवस्य शुभाशया:
भारत की ईवीएम को इंटरनेट से नहीं जोड़ा जा सकता; तुलसी गबार्ड के वोटिंग मशीन में हेराफेरी वाले बयान पर ECI सूत्रों ने दिया जवाब
धधकती गर्मी में छू भी नहीं पाएगी लू, बस रोज 1 गिलास पिएं ये पीला शरबत, हाइड्रेट के साथ बॉडी को रखेगा नैचुरली कूल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited