कर्नाटक विधानसभा में हंगामा: डिप्टी स्पीकर की तरफ उछाले कागज; 10 BJP विधायक सस्पेंड

Karnataka Assembly: विधानसभा उपाध्यक्ष पर कागज फेंकने के आरोप में भाजपा विधायक सुनील कुमार, आर अशोक, सीएन अश्वथ नारायण, यशपाल आनंद सुवर्णा, डी वेदव्यास कामथ, अरविंद बेलाड, अरागा ज्ञानेंद्र, उमानाथ कोटियन, धीरज मुनिराजू और भरत शेट्टी वाई को इस सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।

कर्नाटक विधानसभा में हंगामा (स्क्रीन ग्रैब)

Karnataka Assembly: कर्नाटक विधानसभा में बुधवार का दिन काफी हंगामे भरा रहा। बिना लंच ब्रेक सदन की कार्यवाही जारी रखने के स्पीकर के निर्देश के बाद भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा काटा। इस दौरान डिप्टी स्पीकर रुद्रप्पा लमानी के आसन की तरफ कागज भी उछाले गए, जिसके बाद 10 भाजपा विधायकों को शेष विधानसभा सत्र से निलंबित कर दिया गया।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विधानसभा उपाध्यक्ष पर कागज फेंकने के आरोप में भाजपा विधायक सुनील कुमार, आर अशोक, सीएन अश्वथ नारायण, यशपाल आनंद सुवर्णा, डी वेदव्यास कामथ, अरविंद बेलाड, अरागा ज्ञानेंद्र, उमानाथ कोटियन, धीरज मुनिराजू और भरत शेट्टी वाई को इस सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।

लंच ब्रेक कैंसिल करने पर हुआ हंगामा

कर्नाटक विधानसभा में यह हंगामा तब हुआ, भाजपा और जनता दल (सेकुलर) के सदस्यों ने कांग्रेस सरकार पर अपने सहयोगी नेताओं के लिए 30 आईएएस अधिकारियों को तैनात करने का आरोप लगाया और हंगामा करने लगे। इसी दौरान विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादेर यह कहकर चले गए कि सदन में भोजन अवकाश नहीं होगा और बजट एवं मांगों पर चर्चा जारी रहेगी, जिसके बाद उपाध्यक्ष रुद्राप्पा लमानी सदन की कार्यवाही का संचालन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो सदस्य भोजन करना चाहते हैं वे जा सकते हैं और फिर वापस आ जाएं। इस पर भाजपा ने कड़ी नाराज़गी जाहिर की विरोध के बीच और भोजन अवकाश के बिना सदन की कार्यवाही जारी रखने के अध्यक्ष के फैसले से खफा भाजपा सदस्य कुछ देर के लिए इकट्ठा हुए और फिर अचानक से आसन की तरफ कागज़ फेंकने लगे। इसके बाद उपाध्यक्ष ने कहा कि सदन की कार्यवाही इस तरह संचालित नहीं हो सकती, जिस पर भाजपा सदस्यों ने पूछा कि किस नियम के तहत भोजन अवकाश को रद्द किया गया है।

End Of Feed