Karnataka Bandh 2023 Date, Timings LIVE Updates: कर्नाटक में बंद और विरोध के बीच 44 फ्लाइट्स पर असर, स्कूल भी बंद
Karnataka Bandh Today on 29 September 2023, Karnataka Bandh 2023 Friday Date, Timings Live News Updates: समूचे सूबे में इस बंद का असर देखने को मिल सकता है। यह बंद सुबह छह बजे से शाम के छह बजे तक अमल में रहेगा। हालांकि, इस दौरान कुछ जरूरी और आपातकालीन सेवाओं को इससे छूट रहेगी।
कर्नाटक बंद को लेकर क्या बोले डिप्टी सीएम?
कर्नाटक बंद: उड़ानें रद्द, बस सेवाएं बंद होने से लोगों को भारी परेशानी
तमिलनाडु के साथ कावेरी जल साझा करने के विरोध में शुक्रवार को आहूत कर्नाटक बंद के कारण कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुल 44 उड़ानें रद्द कर दी गईं। हवाई अड्डा प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसी प्रकार से राज्य परिवहन निगम ने भी खास तौर पर मांड्या, मैसुरु, चामराजनगर आदि कावेरी बेसिन जिलों में अपनी कई बस सेवाएं रद्द कर दी हैं। इन जिलों में बंद का सर्वाधिक असर पड़ा है। बंद के कारण वक्त पर नहीं पहुंच पाने के कारण बहुत से लोग अपनी उड़ान,बस और ट्रेन नहीं पकड़ पाए वहीं कुछ लोग उड़ान तथा बस सेवाएं बंद होने से परेशान नजर आए। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमने हड़ताल की वजह से आज 44 उड़ानें रद्द की हैं...।’’ कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने कहा कि कर्नाटक के दक्षिणी हिस्सों में केवल 59.88 प्रतिशत बसें संचालित हो रही हैं। बस संचालन के मामले में केएसआरटीसी की मैसुरू और चामराजनगर इकाई सर्वाधिक प्रभावित रहीं। 447 बसों के निर्धारित प्रस्थान के मुकाबले, मैसूरु में केवल सात बसें चलीं, जबकि चामराजनगर में 247 बस सेवाओं में से आठ संचालित हुईं।Karnataka Bandh 2023: कन्नड़ फिल्म उद्योग ने कर्नाटक बंद को दिया समर्थन
तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का जल छोड़े जाने के विरोध में शुक्रवार को आहूत कर्नाटक बंद में कन्नड़ फिल्म उद्योग भी शामिल हो गया और अभिनेताओं, निर्माताओं, निर्देशकों एवं तकनीशियनों ने यहां धरना प्रदर्शन किया। अभिनेताओं शिवराजकुमार, दर्शन, ‘दुनिया’ विजय और ध्रुव सरजा समेत फिल्म उद्योग से जुड़ी कई हस्तियों ने ‘श्री गुरुराजा कल्याण मंटपा’ के पास आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। ‘कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स’ ने बृहस्पतिवार को एक बैठक के बाद बंद को समर्थन देने की घोषणा की। राज्य भर के सिनेमाघरों ने शाम तक के शो रद्द कर दिए हैं। ‘कर्नाटक फिल्म एक्जिबिटर्स एसोसिएशन’ ने बंद का समर्थन किया है।जल से जुड़ा है विवाद, रेल पटरी तक बवाल!
टाउन हॉल के दौरान एक्टिविस्ट वतल नागराज हिरासत में
Karnataka Bandh 2023: सड़क पर यूं लेटकर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठन के लोग
जल के बीच जाकर यूं हुआ प्रदर्शन
Karnataka Bandh 2023: बंद के बीच विरोध प्रदर्शन जारी
Karnataka Bandh 2023: 50 हिरासत में, बोले एसपी- कुछ गलत न होने देंगे...
कर्नाटक में बेंगलुरू रूरल ड्रिस्ट्रिक्ट के एडिश्नल एसपी मल्लिकार्जुन बलडंडी ने समाचार एजेंसी एएनआई को इस बारे में बताया- चूंकि, बंद बुलाया गया है इस लिहाज से हमने दुरुस्त बंदोबस्त किए हैं। विभिन्न संगठनों के 50 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए हैं। हमारे पास पर्याप्त स्टाफ है और हम कुछ भी गलत नहीं होने देंगे।Karnataka Bandh 2023: कावेरी के मसले पर छिड़ा संग्राम, कर्नाटक की सड़कों पर चालू हुआ बवाल
Karnataka Bandh 2023 Date, Timings LIVE Updates: मंड्या में कावेरी के जल के पास प्रदर्शन
Karnataka Bandh 2023 Date, Timings LIVE Updates: बस टर्मिनल पर कैसा था सुबह हाल? जानिए
कर्नाटक के बेंगलुरू में बीएमटीसी और केएसआरटीसी बस टर्मिनल पर सुबह ट्रैफिक कंट्रोलर चंद्रशेखर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "बस के शेड्यूल और रूट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, लोग यहां नहीं आ रहे हैं। बसें चल रही हैं, पर लोग नजर नहीं आ रहे हैं।"Karnataka Bandh 2023 Date, Timings LIVE Updates: क्या बस सेवा पर पड़ेगा असर?
Karnataka Bandh LIVE Updates: परिवहन विभाग ने दिए ये निर्देश
कर्नाटक प्रदेश निजी स्कूल संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि वे बंद को ‘नैतिक समर्थन’ दे रहे हैं। इस बीच, राज्य के परिवहन विभाग ने सरकारी परिवहन निगमों को अपनी सेवाएं जारी रखने का निर्देश दिया है। कुछ कार्यकर्ताओं ने कावेरी का पानी तमिलनाडु को दिए जाने के खिलाफ कावेरी बेसिन वाले जिले मांड्या में बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया। वे पिछले 15 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने तमिलनाडु के प्रति नरम रुख अपनाया और वह मामले पर उचित तरीके से ध्यान नहीं दे रही है।मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर क्या बोले भाजपा सांसद
भाजपा सांसद लहर सिंह सिरोया ने कहा, 'मैं चेन्नई गया था और दो दिन तक मुख्यमंत्री स्टालिन से मुलाकात करने की कोशिश की। मेरा दौरा सद्भावना मिशन के तहत था और इसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं था। मैं वहां तमिलनाडु से आग्रह करने गया था कि वह कावेरी मुद्दे को मानवीय आधार पर देखे, न कि क्षेत्रीय विवाद के तौर पर। दुर्भाग्य से 48 घंटे तक इंतजार करने के बावजूद एम. के. स्टालिन से मुलाकात नहीं हो सकी।' उन्होंने कहा, 'हालांकि, मेरी वरिष्ठ द्रमुक सांसदों और तमिलनाडु के नेताओं से मुलाकात बहुत ही सकारात्मक रही और उन्होंने मेरे सुझाव सुने तथा सकारात्मक दिखे कि कर्नाटक और तमिलनाडु सरकार बातचीत से रास्ता निकाल सकती हैं।' सांसद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगर कर्नाटक और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री चर्चा करें तो इस संकट का सौहार्दपूर्ण समाधान निकल सकता है। उन्होंने दोहराया कि कर्नाटक के किसानों और बेंगलुरु की पेयजल जरूरत को देखते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को स्टालिन से मिलने की कोशिश करनी चाहिए और समाधान पर चर्चा करनी चाहिए। कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का पानी छोड़ने का निर्देश दिए जाने बाद दक्षिण के दोनों राज्यों के बीच नए सिरे से गतिरोध पैदा हो गया है।कावेरी मुद्दे पर छिड़े विवाद के समाधान की अपील
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य लहर सिंह सिरोया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मिलकर बेंगलुरु में बढ़ते जल संकट की जानकारी देने के लिए 48 घंटे तक इंतजार किया लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी नदी के जल को लेकर चल रहे विवाद के बीच सिरोया ने कहा कि वह सद्भावना मिशन के तहत चेन्नई गए थे, न कि राजनीतिक उद्देश्य से लेकिन उनकी स्टालिन से मुलाकात नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अन्य नेताओं के साथ बैठक ‘बहुत ही सकारात्मक’ रही।Karnataka Bandh LIVE Updates: मांड्या में पिछले 15 दिन से प्रदर्शन
कुछ कार्यकर्ताओं ने कावेरी का पानी तमिलनाडु को दिए जाने के खिलाफ कावेरी बेसिन वाले जिले मांड्या में बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया। वे पिछले 15 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने तमिलनाडु के प्रति नरम रुख अपनाया और वह मामले पर उचित तरीके से ध्यान नहीं दे रही है।Karnataka Bandh LIVE Updates: पूरे कर्नाटक में बंद का आह्वान
बंद के आयोजकों ने बताया कि शहर में टाउन हॉल से फ्रीडम पार्क तक व्यापक जुलूस निकाला जाएगा जिसमें सभी वर्ग के लोगों के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पूरे कर्नाटक में बंद का आह्वान किया गया है और वे राजमार्ग, टोल, रेल सेवाएं और हवाई अड्डे भी बंद कराने की कोशिश करेंगे।Karnataka Bandh LIVE Updates: जनजीवन हो सकता है प्रभावित
कन्नड़ समर्थक और किसान संगठनों के कावेरी नदी का पानी तमिलनाडु को दिए जाने के विरोध में शुक्रवार को आहूत ‘कर्नाटक बंद’ के मद्देनजर राज्य में, खासतौर से दक्षिणी हिस्से में सामान्य जनजीवन बाधित रहने की आशंका है। कर्नाटक रक्षण वेदिके, कन्नड़ चलवली (वटल पक्ष) समेत कन्नड़ संगठनों और विभिन्न किसान संगठनों के शीर्ष संगठन ‘कन्नड़ ओक्कुटा’ ने पूरे राज्य में सुबह से शाम तक बंद का आह्वान किया है।Karnataka Bandh LIVE Updates: जुलूस निकाला जाएगा
बंद के आयोजकों ने बताया कि शहर में टाउन हॉल से फ्रीडम पार्क तक व्यापक जुलूस निकाला जाएगा जिसमें सभी वर्ग के लोगों के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पूरे कर्नाटक में बंद का आह्वान किया गया है और वे राजमार्ग, टोल, रेल सेवाएं और हवाई अड्डे भी बंद कराने की कोशिश करेंगे।Karnataka Bandh LIVE Updates: परिवहन विभाग की सेवाएं जारी रहेंगी
इस बीच, राज्य के परिवहन विभाग ने सरकारी परिवहन निगमों को अपनी सेवाएं जारी रखने का निर्देश दिया है। कुछ कार्यकर्ताओं ने कावेरी का पानी तमिलनाडु को दिए जाने के खिलाफ कावेरी बेसिन वाले जिले मांड्या में बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया। वे पिछले 15 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने तमिलनाडु के प्रति नरम रुख अपनाया और वह मामले पर उचित तरीके से ध्यान नहीं दे रही है।Karnataka Bandh LIVE Updates: भाजपा -जेडी-एस ने दिया बंद को समर्थन
विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (सेक्यूलर) ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है। साथ ही होटलों, ऑटोरिक्शा और कार चालकों के संघों ने भी बंद का समर्थन किया है। कर्नाटक प्रदेश निजी स्कूल संघ के एक पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वे बंद को ‘नैतिक समर्थन’दे रहे हैं।Karnataka Bandh LIVE Updates: मेकेदातु परियोजना का निर्माण है समाधान-सिद्दारमैया
सिद्धरमैया ने कहा कि दूसरा समाधान मेकेदातु परियोजना का निर्माण है, जिसमें 67 टीएमसी (हजार मिलियन क्यूबिक फुट) पानी की भंडारण क्षमता होगी। उन्होंने कहा कि जब अधिक बारिश होगी, तो पानी को वहां संग्रहित किया जा सकता है और जमा पानी को संकट के वर्षों के दौरान तमिलनाडु के लिए छोड़ा जा सकता है।Karnataka Bandh LIVE Updates: नदी पर किसी एक राज्य का हक नहीं- एलनगोवन
कावेरी जल विवाद पर डीएमके नेता टीकेएस एलनगोवन ने कहा है कि किसी भी नदी पर एक राज्य का हक नहीं होता है। कावेरी नदी चार राज्यों में बहती है इसलिए इसके पानी का बंटवारा भी चार राज्यों के बीच होना चाहिए। जब अधिक बारिश होती है तब भी एक फॉर्मूला है और जब कम बारिश होती है उसके लिए भी एक फॉर्मूला है। ऐसे में हम उस फॉर्मूले के तहत तमिलनाडु को पानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं। हम कावेरी नदी का पूरा पानी छोड़े जाने की मांग नहीं कर रहे हैं।Karnataka Bandh LIVE Updates: टाउन हॉल में विरोध प्रदर्शन
टाउन हॉल में विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए कन्नड़ संगठनों के कई कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने वहां से हटा दिया। किसान नेताओं और कन्नड़ कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन और बंद के खिलाफ कथित तौर पर पुलिस बल का इस्तेमाल करने के लिए सरकार पर हमला बोला।शांताकुमार, अन्य नेताओं को हिरासत में लिया
किसान नेता कुरुबुरु शांताकुमार के नेतृत्व में, किसान संघों और अन्य संगठनों के एक प्रमुख संगठन 'कर्नाटक जल संरक्षण समिति' ने मंगलवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बेंगलुरु बंद का आह्वान किया।‘टाउन हॉल’ की ओर विरोध मार्च निकालने की कोशिश कर रहे शांताकुमार और ‘कर्नाटक जल संरक्षण समिति’ के अन्य नेताओं को पुलिस ने मैसूरु बैंक सर्कल में हिरासत में ले लिया।Karnataka Bandh LIVE Updates:भाजपा-जद(एस) ने किया प्रदर्शन
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जद(एस) ने बुधवार को संयुक्त रूप से राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि वह पड़ोसी राज्य तमिलनाडु को कावेरी नदी का जल छोड़ने के मुद्दे से निपटने में “नाकाम” रही है। लोकसभा चुनाव के लिए पिछले हफ्ते दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन होने के बाद उन्होंने पहली बार एक साथ यहां विधान सौध में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।Karnataka Bandh LIVE Updates: तमिलनाडु को 11,000 क्यूसेक पानी मिलना बाकी
तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने मंगलवार को कहा कि राज्य को कर्नाटक से लगातार पानी मिल रहा है और आज राज्य को सात हजार क्यूसेक पानी मिला है। शुरुआत में कर्नाटक की ओर से प्रतिदिन 2,500 क्यूसेक पानी उपलब्ध कराया जा रहा था और बाद में इसे बढ़ाकर तीन हजार क्यूसेक प्रतिदिन कर दिया गया। दुरईमुरुगन ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें कावेरी से लगातार पानी मिल रहा है और उम्मीद है कि हमें पूरी मात्रा पानी मिलेगा।’उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार, तमिलनाडु को अभी भी 11,000 क्यूसेक पानी मिलना बाकी है। इसके बारे में दुरईमुरुगन ने कहा कि कल तक यह पानी उपलब्ध कराये जाने की उम्मीद है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited