जब मंत्री ही थप्पड़ मारे तो फिर कहां जाएंगे फरियादी ? कर्नाटक के 'थप्पड़बाज' मंत्री का वीडियो वायरल

कर्नाटक के मंत्री वी सोमन्ना का राज्य के चामराजनगर जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मंत्री सोमन्ना एक महिला को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर जमकर इसे शेयर किया जा रहा है।

Karnataka News: बड़ी खबर कर्नाटक से है जहां बोम्मई सरकार के मंत्री वी. सोमन्ना ( V Somanna) का शर्मनाक कारनामा सामने आया है। वी. सोमन्ना की इस हरकत ने विपक्ष को बोम्मई सरकार पर हमलावर होने का मौका दे दिया है। कर्नाटक में हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्री वी. सोमन्ना का एक महिला को सरेआम थप्पड़ मारने का वीडियो (Viral Video) सामने आया है। चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट तालुक की ये घटना बताई जा रही है। शनिवार को, आवास मंत्री वी सोमन्ना, जो चामराजनगर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं, गुंडलुपेट तालुक के हंगला गांव में कार्यक्रम में भाग ले रहे थे।

बिगड़ गया मंत्री जी का मूड इस दौरान मंत्री ने गरीबों को सरकार की तरफ से मिले आवास के दस्तावेज सौंपने पहुंचे थे लेकिन इस दौरान एक महिला फरियाद लेकर सीधे मंत्रीजी तक पहुंच गई और इसी बात को लेकर मंत्रीजी का मूड बिगड़ गया और उन्होंने महिला को थप्पड़ रसीद दिया। परेशान महिला मदद की गुहार लगाती रही लेकिन मंत्रीजी का गुस्सा कम नहीं हुआ और वो यूं ही तमातमाए रहे।

महिला का आरोपकेम्पम्मा नाम की महिला कार्यक्रम स्थल पर आई और उन्होंने दावा किया कि लाभार्थियों के लिए चयन प्रक्रिया में धांधली हुई थी। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों के नाम कांग्रेस नेता नानजप्पा ने सुझाए थे, उन्हें टाइटल डीड दी गई। वीडियो में दिख रहा है कि महिला मंत्री के करीब जाती हैं और मालिकाना हक बांटने के फैसले पर सवाल उठाती है। मौके पर मौजूद पुलिस को उसे मंच से नीचे खींचते हुए देखी जा सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited