कर्नाटक में MUDA घोटाले पर संग्राम, विधानसभा के अंदर ही सोए BJP कर्नाटक अध्यक्ष सहित बीजेपी और जेडीएस विधायक
मुडा घोटाले (MUDA scam) पर विधानसभा में चर्चा कराने की मांग को लेकर बीजेपी विधायक सोकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे लेकर क्या कहना है स्पीकर का जानिए।
विधानसभा में ही सो गए बीजेपी विधायक
BJP MLAs slept inside Assembly: बुधवार को कर्नाटक की सियासत में एक नया ट्विस्ट दिखा। कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी लड़ाई विधानसभा के अंदर भी लड़ी जा रही है। यहां विपक्ष के नेता आर अशोक और बीजेपी कर्नाटक अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र सहित बीजेपी विधायक विधानसभा के अंदर ही सो गए। दरअसल, मुडा घोटाले (MUDA scam) पर विधानसभा में चर्चा कराने की मांग को लेकर बीजेपी विधायक सोकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
विधायकों ने विधानसभा और विधान परिषद में पूरी रात बिताईभाजपा और जद(एस) विधायकों ने विधानसभा और विधान परिषद में पूरी रात बिताई। उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया और चर्चा की अनुमति नहीं देने के लिए कांग्रेस सरकार, सिद्धरमैया और विधानसभा अध्यक्ष यू. टी. खादर के खिलाफ भजनों के माध्यम से नारे लगाते हुए विरोध जताया। इस मामले में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी को भूखंड का आवंटन भी शामिल है। विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बी. वाई. विजयेंद्र सहित अन्य विधायक बाद में विधानसभा परिसर में ही सोए। यही स्थिति विधान परिषद में भी रही।
विपक्षी दलों ने कहा कि वे इस मुद्दे पर गुरुवार को भी दोनों सदनों में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। एमयूडीए घोटाले में शक की सुई के राज्य के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति के परिवार की ओर इशारा करने का दावा करते हुए विपक्ष ने बुधवार को इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति दिए जाने की मांग की। उन्होंने कथित अनियमितताओं की जांच के लिए जांच आयोग के गठन के पीछे राजनीतिक मकसद का भी आरोप लगाया और कहा कि इसका उद्देश्य सदन को इस मुद्दे पर बहस करने का अवसर देने से रोकना है। विधानसभा अध्यक्ष खादर और परिषद के अध्यक्ष बसवराज होरट्टी ने नियमों का हवाला देते हुए विपक्षी सदस्यों के नोटिस खारिज कर दिए जिससे दोनों सदनों में कार्य स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा के जरिए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उनकी सरकार को घेरने की उनकी योजना को झटका लगा।
इसके विरोध में भाजपा ने अपने गठबंधन सहयोगी जद (एस) के साथ मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर दोनों सदनों में दिन-रात धरना देने की घोषणा की। आरोप है कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती को मैसूरु के एक पॉश इलाके में क्षतिपूर्ति भूखंड आवंटित किए गए हैं जिनका मूल्य एमयूडी द्वारा अधिग्रहित की गई उनकी भूमि की तुलना में अधिक है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सिद्धरमैया के कई समर्थकों को भी कथित तौर पर इसी तरह लाभ मिला है।
विधान परिषद के सभापति ने क्या कहा
कर्नाटक विधान परिषद के सभापति बसवराज होरत्ती ने कहा, उन्होंने (बीजेपी) ने MUDA को लेकर स्थगन प्रस्ताव भेजा है। मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की कि यह कोई नियमित मामला नहीं है। नियमित मामले का मतलब है कि अगर सरकार इसमें विफल रही है जैसे कि कर्तव्य, दंगे, बाढ़, ये सभी समस्याएं हो तभी मैं प्रस्ताव को स्वीकार कर सकता हूं और विपक्षी दल को अनुमति दे सकता हूं। लेकिन यह कोई नियमित मामला नहीं है। यह 3-4 साल पहले हुआ था, मेरे लिए यह चर्चा करने लायक विषय नहीं है। कल उन्होंने पुनर्विचार करने के लिए पत्र दिया था। इसलिए मैं इस पर पुनर्विचार कर रहा हूं। आज मैं नेता प्रतिपक्ष और सदन के नेता को बुलाऊंगा। मैं फिर से दोनों पक्षों से चर्चा करूंगा और उन्हें समझाने की कोशिश करूंगा।
बीजेपी विधायकों ने उठाई जांच की मांग
वहीं, कर्नाटक के बीजेपी विधायक बसनगौड़ा आर पाटिल ने कहा, MUDA घोटाला 4000 करोड़ रुपये का है। भूमि अधिग्रहण और भूखंडों के आवंटन में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है...हम चाहते हैं कि सिद्धारमैया, बीएस येदियुरप्पा, बसवराज बोम्मई सरकारों के समय जो भी घोटाले हुए थे उसे बेनकाब किया जाना चाहिए। पिछले 10-15 वर्षों से कर्नाटक में चल रही यह एडजस्टमेंट राजनीति समाप्त होनी चाहिए। हमारी पार्टी आलाकमान को यह समझना चाहिए कि इस समायोजन की राजनीति ने भाजपा को बहुत नुकसान पहुंचाया है। हमारी मांग है कि सिद्धारमैया को इस्तीफा देना चाहिए और MUDA घोटाले की जांच सीबीआई को दी जानी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार? आज आएगा चुनाव परिणाम, दिल्ली में प्रदूषण से हालत खराब
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited