कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के गृह जिले में BJP ने लहराया भगवा, मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव जीता
बता दें कि कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसके मद्देनजर बीजेपी-कांग्रेस पूरी तरह से तैयारियों में जुट गए हैं।
भाजपा ने मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव जीता
कर्नाटक विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी के लिए यहां से अच्छी खबर आई है। बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गृह जिले कलबुर्गी में बृहस्पतिवार को महापौर (मेयर) और उप महापौर (डिप्टी मेयर) पद के चुनाव में जीत हासिल की। बता दें कि कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।संबंधित खबरें
महापौर चुनाव में 33 वोट पाने वाले विशाल दरगी ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश कपनूर को एक वोट से हराया। वहीं, शिवानंद पिस्ती ने अपनी कांग्रेस प्रतिद्वंदी विजयलक्ष्मी को हराकर उप महापौर पद पर कब्जा जमाया।संबंधित खबरें
इस मायने में जीत अहम
बीजेपी के लिए ये जीत इस मायने में अहम है क्योंकि उसे खड़गे के गढ़ में ही जीत मिली है। आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए ये जीत टॉनिक की तरह काम करेगी। बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। पार्टी ने 2008 में दक्षिण का ये किला फतह किया था। संबंधित खबरें
इसके बाद 2023 चुनाव में कांग्रेस ने वापसी की थी। 2018 चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और उसने बी एस येदियुरप्पा की अगुवाई में सरकार बनाई। उन्हें सदन में बहुमत नहीं मिलने के कारण समय से पहले इस्तीफा भी देना पड़ा था। बाद में दोबारा सरकार बनी, लेकिन सरकार के दो साल पूरे होने पर येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कमान बसवराज बोम्मई के हाथों में दी गई। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited