Bengaluru में बर्बरता! पीटा, घेरा और लिटा ईंट फेंक-फेंक करने लगे हमला, रोगटे खड़े करने वाले मर्डर का VIDEO वायरल

अज्ञात हमलावरों में से एक महिला सड़क के दूसरी ओर जाकर ईंट उठा लाती है और फिर जब पीड़ित वहां से बचकर भागने का प्रयास करता है, तब वे सब मिलकर उसे घेर लेते हैं। वे बारी-बारी से उस पर ईंट से हमला करने लगते हैं। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि उनके बीच यह झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था।

bengaluru crime scene

कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में क्राइम सीन के दौरान शख्स पर ईंट से हमला करते लोग।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

कर्नाटक के बेंगलुरू में एक शख्स को सरेराह बर्बर तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया। अज्ञात लोग आए और उसे घेर ईंटों से बुरी तरह पीटने लगे। इस बीच, एक-दो लोगों ने ईंट से उसके सिर पर बेरहमी से वार किया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी फुटेज अब सामने आई है।

हमारे सहयोगी चैनल मिरर नाऊ पर दिखाई गई यह क्लिप आपके रोंगटे भी खड़े कर सकती है और विचलित भी कर सकती है। केपी अग्रराहा इलाके में चार दिसंबर की आधी रात छह लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। एक मिनट चालीस सेकेंड के इस वीडियो में कुछ लोग सड़क किनारे पीड़ित को घेरे हुए थे।

एकदम से उनमें एक महिला सड़क के दूसरी ओर जाकर ईंट उठा लाती है और फिर जब पीड़ित वहां से बचकर भागने का प्रयास करता है, तब वे सब मिलकर उसे घेर लेते हैं। वे बारी-बारी से उस पर ईंट से हमला करने लगते हैं।

अब बीच सड़क पर उसे लिटा-लिटाकर वे हमले करने लगते हैं। इसी बीच, किनारे से एक युवक बार-बार उठा-उठाकर उस पर फेंकने लगता है। सभी उसे ईंट से इस दौरान मार रहे होते हैं।

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर उन्होंने ईंट से उस पर हमला क्यों बोला और क्या पूरा मामला था। साथ ही किसी भी हमलावर की शिनाख्त नहीं की जा सकी है। मृतक बदामी इलाके का बताया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited