Bengaluru में बर्बरता! पीटा, घेरा और लिटा ईंट फेंक-फेंक करने लगे हमला, रोगटे खड़े करने वाले मर्डर का VIDEO वायरल

अज्ञात हमलावरों में से एक महिला सड़क के दूसरी ओर जाकर ईंट उठा लाती है और फिर जब पीड़ित वहां से बचकर भागने का प्रयास करता है, तब वे सब मिलकर उसे घेर लेते हैं। वे बारी-बारी से उस पर ईंट से हमला करने लगते हैं। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि उनके बीच यह झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था।

कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में क्राइम सीन के दौरान शख्स पर ईंट से हमला करते लोग।

कर्नाटक के बेंगलुरू में एक शख्स को सरेराह बर्बर तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया। अज्ञात लोग आए और उसे घेर ईंटों से बुरी तरह पीटने लगे। इस बीच, एक-दो लोगों ने ईंट से उसके सिर पर बेरहमी से वार किया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी फुटेज अब सामने आई है।

हमारे सहयोगी चैनल मिरर नाऊ पर दिखाई गई यह क्लिप आपके रोंगटे भी खड़े कर सकती है और विचलित भी कर सकती है। केपी अग्रराहा इलाके में चार दिसंबर की आधी रात छह लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। एक मिनट चालीस सेकेंड के इस वीडियो में कुछ लोग सड़क किनारे पीड़ित को घेरे हुए थे।

एकदम से उनमें एक महिला सड़क के दूसरी ओर जाकर ईंट उठा लाती है और फिर जब पीड़ित वहां से बचकर भागने का प्रयास करता है, तब वे सब मिलकर उसे घेर लेते हैं। वे बारी-बारी से उस पर ईंट से हमला करने लगते हैं।

End Of Feed