Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार आज, 24 विधायक लेंगे मंत्रीपद की शपथ, देखें पूरी लिस्ट

Karnataka Cabinet Expansion: 20 मई को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके डिप्टी शिवकुमार के साथ आठ मंत्रियों ने पहले ही शपथ ले ली है। पहले कैबिनेट विस्तार से कर्नाटक सरकार में मंत्रियों की संख्या 34 हो जाएगी, जो 224 सदस्यीय विधानसभा में अधिकतम संख्या होगी।

Karnataka cabinet expansion

Karnataka cabinet expansion: कर्नाटक में शनिवार को 24 विधायक बनेंगे मंत्री

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • कर्नाटक में 24 विधायक लेंगे मंत्रीपद की शपथ
  • सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों खेमों के विधायकों को मिली जगह
  • कांग्रेस आलाकमान ने मंत्रियों की लिस्ट को किया फाइनल

Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक में आज यानि कि शनिवार (27 May 2023) को सिद्धारमैया सरकार का मंत्री विस्तार होगा। इसके लिए कांग्रेस ने 24 विधायकों के नाम फाइनल कर दिए हैं, जो मंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मंत्रियों के संभावित नाम को लेकर शुक्रवार को आलाकमान से मीटिंग की थी, जिसके बाद इन विधायकों के नाम फाइनल किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- देवगौड़ा को चुनौती दी, कुमारस्वामी को हराया-कहानी कर्नाटक कांग्रेस के सबसे ताकतवर नेता DK शिवकुमार की, 1989 से हैं अपराजेय

सिद्धारमैया की तरफ के मंत्री

कांग्रेस ने जिन 24 विधायकों की लिस्ट की मंजूरी दी है, उनके बारे में कहा जा रहा है कि वो दोनों खेमों से हैं। शनिवार को शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों की सूची में दिनेश गुंडु राव, कृष्णा बायरे गौड़ा, ईश्वर खंड्रे, रहीम खान, संतोष लाड, के एन राजन्ना, पीरियापट्टन वेंकटेश, एच सी महादेवप्पा, बैराथी सुरेश, शिवराज तंगाडागी, आरबी तिम्मापुर और बी नागेंद्र के बारे में कहा जा रहा है कि ये सभी सिद्धारमैया के करीबी हैं।

डीके शिवकुमार का खेमा

डीके शिवकुमार के करीबी माने जाने वाले विधायकों की सूची में लक्ष्मी हेब्बलकर, मधु बंगारप्पा, डी सुधाकर, चेलुवारया स्वामी, मंकुल वैद्य और एम सी सुधाकर शामिल हैं। एन एस बोसेराजू अकेले एमएलसी हैं जिनका नाम राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए मंत्रियों की सूची में शामिल किया गया है।

34 हो जाएगी मंत्रियों की संख्या

20 मई को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके डिप्टी शिवकुमार के साथ आठ मंत्रियों ने पहले ही शपथ ले ली है। पहले कैबिनेट विस्तार से कर्नाटक सरकार में मंत्रियों की संख्या 34 हो जाएगी, जो 224 सदस्यीय विधानसभा में अधिकतम संख्या होगी। मंत्रियों की लिस्ट के अलावा कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के रूप में सी पुट्टारंगशेट्टी की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

जातीय समीकरण को महत्व

कांग्रेस द्वारा अंतिम रूप दी गई सूची के अनुसार, विस्तारित मंत्रिमंडल में लिंगायत समुदाय, वोक्कालिगा समुदाय, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, मुस्लिम समुदाय और ब्राह्मण समुदाय के मंत्री होंगे। यानि कांग्रेस ने मंत्रियों की इस सूची से जातीय समीकरण को भी साधने की कोशिश की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited