अभी शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच उलझी ही है कांग्रेस कि अब इस नेता ने ठोक दिया Karnataka CM के पद पर दावा

Karnataka CM: कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस में मंगलवार को भी गहन मंथन जारी रहा। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले राहुल गांधी के साथ चर्चा की, फिर बाद में पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे दोनों नेताओं-सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात की, लेकिन फैसला नहीं हो पाया।

कर्नाटक सीएम पद के लिए अब डॉ जी परमेश्वर ने ठोका दावा (फोटो- DrGParameshwara)

मुख्य बातें
  • कर्नाटक के सीएम को लेकर उलझन में कांग्रेस
  • डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच मुकाबला
  • अब बुधवार को आलाकमान कर सकता है CM की घोषणा

Karnataka CM: कर्नाटक सीएम पद के लिए कांग्रेस अभी डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच उलझी हुई है, कि अब एक और नेता ने इस पद के लिए अपना दावा ठोक दिया है। नाम है डॉ जी परमेश्वर। जी परमेश्वर पहले भी सीएम पद की रेस में रह चुके हैं, लेकिन सफल नहीं हुए थे। जी परेश्वर कर्नाटक के डिप्टी सीएम रह चुके हैं। परमेश्वर के सपोर्टर अपने नेता को सीएम बनाने के लिए कर्नाटक में सड़कों पर उतरे भी दिखे।

क्या बोले जी परमेश्वर

मंगलवार को मीडिया बात करते हुए जी परमेश्वर ने सीएम बनने की खुलेआम इच्छा जाहिर कर दी। उन्होंने कहा- "अगर कांग्रेस आलाकमान मुझे सीएम पद की जिम्मेदारी देता है तो मैं उसे जरूर पूरा करूंगा। वे मेरे और मेरे काम के बारे में सब कुछ जानते हैं। मैं लॉबिंग नहीं करना चाहता।"

दिल्ली में आज क्या हुआ

जी परमेश्वर भले ही सीएम पद के लिए दावा कर रहे हों, लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि कांग्रेस आलाकमान उनकी बातों पर ध्यान दे रहा है। कांग्रेस आलाकमान दिल्ली में सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच मंगलवार को भी फैसला नहीं कर पाया है। मीटिंग पर मीटिंग होती रही, लेकिन खड़गे आज भी सीएम पद के लिए नाम का ऐलान नहीं कर पाए।

End Of Feed