Karnataka CM: खड़गे से मिलकर निकले शिवकुमार, अब सिद्धारमैया के साथ मीटिंग, कर्नाटक CM के नाम का ऐलान आज संभव
Karnataka CM: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए मंगलवार को राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा की। खड़गे के आवास पर हुई बैठक में उनके और राहुल गांधी के अलावा पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला शामिल हुए।
कर्नाटक सीएम के नाम पर आज कांग्रेस लगा सकती है मुहर
मुख्य बातें
- कर्नाटक सीएम के नाम को लेकर उलझन में कांग्रेस
- नाम फाइनल करने को लेकर हो रही मीटिंग पर मीटिंग
- शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों दिल्ली में मौजूद
Karnataka CM: कर्नाटक सीएम के नाम पर कांग्रेस अभी तक मुहर नहीं लगा पाई है। सीएम के नाम पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। कहा जा रहा है कि आज सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा। कर्नाटक सीएम की रेस में सिद्धारमैया के आगे रहने की बात कही जा रही है।
खड़गे के साथ मीटिंग
कर्नाटक सीएम के मामले को सुलझाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम दोनों दावेदारों के साथ बैठक कर रहे हैं। डीके शिवकुमार के साथ बैठक हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ अब खड़गे की माटिंग हो रही है।
क्या बोले डीके
इस मीटिंग से पहले ही शिवकुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि वो इस्तीफा नहीं देने जा रहा हैं, इस्तीफे की खबर अफवाह है। वो पार्टी के फैसले का साथ जाएंगे। पार्टी आलाकमान का जो फैसला होगा वो स्वीकार्य होगा। शिवकुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले शिवकुमार ने कहा- "कांग्रेस पार्टी मेरा मंदिर है, कांग्रेस पार्टी हमारी सबसे बड़ी ताकत है इसलिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।"
राहुल के साथ मीटिंग
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए मंगलवार को राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा की। खड़गे के आवास पर हुई बैठक में उनके और राहुल गांधी के अलावा पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला शामिल हुए। इसके बाद केसी वेणुगोपाल सोनिया गांधी से मिलने के लिए भी उनके आवास पर गए।
सिद्धारमैया का पलड़ा भारी
कहा जा रहा है कि सीएम पद की रेस में सिद्धारमैया का पलड़ा भारी है। उनके पक्ष में कांग्रेस के ज्यादा विधायक हैं। आलाकमान भी सिद्धारमैया के पक्ष में जाता दिख रहा है। हालांकि चुनाव के दौरान शिवकुमार की रणनीति के कारण और कांग्रेस की जीत के बाद उनका दावा भी कम मजबूत नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited