Siddaramaiah Oath ceremony: सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने ली शपथ, नीतीश-महबूबा और अखिलेश के साथ जुटे विपक्ष के कई दिग्गज

Siddaramaiah Oath ceremony: कर्नाटक के कांतीरवा स्टेडियम में 12:30 बजे सिद्धारमैया ने सीएम तो डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ कांग्रेस के आठ मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई। सभी को राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के आलवा विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की।

शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ राहुल गांधी

Siddaramaiah Oath ceremony : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के ठीक एक सप्ताह बाद सिद्धारमैया ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। उनके साथ कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। कांतीरवा स्टेडियम में हो रहे इस कार्यक्रम में विपक्ष के कई नेताओं ने भी शिरकत की। इसमें महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला, नीतीश कुमार, शरद पवार जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस दौरान मौजूद रहे। कर्नाटक के राज्यपाल ने आठ मंत्रियों को भी शपथ दिलाई।

1:15 PM: राहुल बोले- नफरत को मिटाया, मोहब्बत जीतीकर्नाटक के सीएम के शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शपथ ग्रहण समोराह को संबोधित किया। उन्होंने कहा, हमने नफरत को हटाया, मोहब्बत जीती।

1:00 PM : सिद्धारमैया की कैबिनेट में ये बने मंत्रीकर्नाटक की नई कैबिनेट में जी.परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, सतीश जरकीहोली, रामालिंगा रेड्डी, बीजे जमरी अहमद खान, प्रियांक खड़गे, एमबी पाटिल शामिल हैं।

12:45 PM:आठ मंत्रियों ने भी ली शपथकर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सभी आठ मंत्रियों को शपथ दिलाई।

End Of Feed