Karnataka में CM के ऐलान से पहले बोले शिवकुमार- कांग्रेस मेरी 'मां', बच्चे को सब कुछ देगी...नहीं करूंगा ब्लैकमेल

Karnataka New CM: दिल्ली जाने से पहले वह मीडिया से बोले, ‘‘मैं दिल्ली जा रहा हूं। कांग्रेस महासचिव ने मुझे अकेले आने का निर्देश दिया है। मैं अकेले दिल्ली जा रहा हूं। मेरा स्वास्थ्य अच्छा है। कांग्रेस पार्टी मेरा मंदिर है, कांग्रेस पार्टी हमारी सबसे बड़ी ताकत है इसलिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’

DK Shivkumar, Karnataka, Congress

डीके शिवकुमार कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Karnataka New CM: कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ और सूबे में मुख्यमंत्री पद के लिए दूसरे नंबर के नेता सिद्धरमैया ने नए सीएम के ऐलान से पहले इमोश्नल कार्ड चला है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी उनकी मां और भगवान जैसी है। एक राजनीतिक दल को पता होता कि उसके बेटे को क्या चाहिए। वह हर किसी की इच्छा पूरी करती है। हर किसी का वजूद पार्टी के बगैर शून्य है।

बकौल शिवकुमार, "20 सीटें जीतना (2024 के Lok Sabha चुनाव में) हमारा अगला चैलेंज है...हम सब एक हैं। मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता हूं। मैं जिम्मेदार इंसान हूं...मैं न तो किसी की पीठ में छुरा घोपूंगा और न ही किसी को ब्लैकमेल करूंगा। मैं गलत इतिहास में नहीं जाना चाहता हूं और न ही गलत टिप्पणी के साथ जाना चाहता हूं।"

ये सारी बातें उन्होंने मंगलवार (16 मई, 2023) की सुबह अपनी दिल्ली रवानगी से पहले कहीं। बेंगलुरू हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपने आवास के बाहर पत्रकारों से उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के महासचिव ने मुझे अकेले आने का निर्देश दिया है, मैं अकेले दिल्ली जा रहा हूं। मेरा स्वास्थ्य अच्छा है।’’

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने हमें (कांग्रेस) आशीर्वाद दिया है। हमें लोगों का भरोसा बनाए रखने तथा उसे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने होंगे...कन्नड़ नाडु के लोग, मां भुवनेश्वरी और मां चामुंडेश्वरी संविधान की रक्षा करने तथा कर्नाटक को ‘सर्व जनांगदा शांतिय तोटा’ (बागीचा, जहां सभी समुदाय सौहार्द्रपूर्वक रहते हैं) बनाने के लिए हमें आशीर्वाद देती रहें।’’

यह पूछने पर कि क्या वह आलाकमान को उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए कहेंगे, इस पर शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैंने अपना काम किया है...कांग्रेस पार्टी हमारी मां, मंदिर, सबकुछ है। महासचिव ने कहा - डीके आप अकेले आएं। मैं अकेले जा रहा हूं।’’ दरअसल, कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे शिवकुमार और सिद्धरमैया को कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया है।

हालांकि, शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रीय राजधानी के अपने दौरे को सोमवार शाम को रद्द कर दिया था, जिससे ये अटकलें लगायी गईं कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है, जबकि सिद्धरमैया सोमवार से दिल्ली में हैं। वैसे, शिवकुमार के भाई ने बताया कि वह दिल्ली जाएंगे और सुबह वह दिल्ली के लिए निकले भी। (पीटीआई, भाषा और एएनआई इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited