Karnataka में CM के ऐलान से पहले बोले शिवकुमार- कांग्रेस मेरी 'मां', बच्चे को सब कुछ देगी...नहीं करूंगा ब्लैकमेल

Karnataka New CM: दिल्ली जाने से पहले वह मीडिया से बोले, ‘‘मैं दिल्ली जा रहा हूं। कांग्रेस महासचिव ने मुझे अकेले आने का निर्देश दिया है। मैं अकेले दिल्ली जा रहा हूं। मेरा स्वास्थ्य अच्छा है। कांग्रेस पार्टी मेरा मंदिर है, कांग्रेस पार्टी हमारी सबसे बड़ी ताकत है इसलिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’

डीके शिवकुमार कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। (फाइल)

Karnataka New CM: कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ और सूबे में मुख्यमंत्री पद के लिए दूसरे नंबर के नेता सिद्धरमैया ने नए सीएम के ऐलान से पहले इमोश्नल कार्ड चला है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी उनकी मां और भगवान जैसी है। एक राजनीतिक दल को पता होता कि उसके बेटे को क्या चाहिए। वह हर किसी की इच्छा पूरी करती है। हर किसी का वजूद पार्टी के बगैर शून्य है।

बकौल शिवकुमार, "20 सीटें जीतना (2024 के Lok Sabha चुनाव में) हमारा अगला चैलेंज है...हम सब एक हैं। मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता हूं। मैं जिम्मेदार इंसान हूं...मैं न तो किसी की पीठ में छुरा घोपूंगा और न ही किसी को ब्लैकमेल करूंगा। मैं गलत इतिहास में नहीं जाना चाहता हूं और न ही गलत टिप्पणी के साथ जाना चाहता हूं।"

ये सारी बातें उन्होंने मंगलवार (16 मई, 2023) की सुबह अपनी दिल्ली रवानगी से पहले कहीं। बेंगलुरू हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपने आवास के बाहर पत्रकारों से उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के महासचिव ने मुझे अकेले आने का निर्देश दिया है, मैं अकेले दिल्ली जा रहा हूं। मेरा स्वास्थ्य अच्छा है।’’

End Of Feed