Karnataka Dengue: कर्नाटक में डेंगू का कहर, 9 हजार से ज्यादा मरीज, सात की हो चुकी है मौत

Karnataka Dengue: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने पूरे राज्य में ‘डेंगू वॉर रूम’ स्थापित किए हैं।

कर्नाटक में डेंगू के मामलों में भारी वृद्धि

मुख्य बातें
  • कर्नाटक में डेंगू का कहर
  • एक के बाद एक आ रहे नए मामले
  • 7 लोगों की डेंगू से हो चुकी है मौत
Karnataka Dengue: कर्नाटक में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। डेंगू के अबतक 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही कई लोगों की मौत भी डेंगू से हो गई है। अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संंख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

पिछले 24 घंटे में कितने मामले

कर्नाटक में डेंगू के इस साल अब तक 9 हजार 82 मामले मिल चुके हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आंकड़ों को लेकर अपडेट दिया है। इसके मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में डेंगू के कुल 424 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। इस साल की शुरुआत से अब तक की बात करें तो 9082 केस दर्ज किए गए हैं।
End Of Feed