CBI Director: कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद बने सीबीआई के नए निदेशक, मिला 2 साल का फिक्स्ड टर्म

CBI Director: प्रवीण सूद के नाम पर मुहर उस पैनल ने लगाई है, जिसमें पीएम मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल थे। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने सूद के नाम पर आपत्ति जताई जताई थी

karnataka dgp

कर्नाटक के डीजीपी बने सीबीआई के नए निदेशक (Praveen Sood facebook)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

CBI Director: कर्नाटक के वर्तमान डीजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। प्रवीण सूद को रविवार को दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का अगला निदेशक नियुक्त किया गया। सुबोध कुमार जायसवाल कार्यकाल पूरा होने के बाद सूद सीबीआई चीफ का कार्यभार संभालेंगे।

कांग्रेस का विरोध

सूद के नाम पर मुहर उस पैनल ने लगाई है, जिसमें पीएम मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल थे। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने सूद के नाम पर आपत्ति जताई जताई थी, चौधरी ने कड़ा विरोध जताया था, उन्होंने कई तर्क दिए थे, लेकिन पीएम मोदी और सीजीआई की राय एक होने के कारण सूद की नियुक्ति हो गई। उच्चाधिकार प्राप्त पैनल ने शनिवार को नए सीबीआई प्रमुख के नाम के अलावा मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) और सदस्य लोकपाल की नियुक्तियों पर भी चर्चा की।

कौन हैं प्रवीण सूद (Who is IPS Praveen Sood)

प्रवीण सूद एक तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं। उन्होंने अपनी सेवा के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। 1964 में हिमाचल में पैदा हुए, सूद ने IIT दिल्ली से स्नातक किया और 1986 में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में शामिल हुए। सहायक पुलिस अधीक्षक, मैसुर के रूप में अपने करियर की शुरूआत 1989 में की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के रूप में बेल्लारी और रायचूर में अपनी सेवा दी। उसके बाद बैंगलोर शहर के पुलिस उपायुक्त (कानून और व्यवस्था) के रुप में काम किया। उन्हें 2020 में कर्नाटक डीजीपी नियुक्त किया गया था। जिसके बाद अब सीबीआई चीफ के लिए सूद की नियुक्ति हुई है।

कर्नाटक में कांग्रेस के निशाने पर

इस साल मार्च में जब कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने डीजीपी सूद पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रति पूर्वाग्रह रखने का आरोप लगाया था। 15 मार्च को, शिवकुमार ने आरोप लगाया कि डीजीपी कानूनी कार्यवाही के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं को निशाना बनाते हुए भाजपा के नेताओं की रक्षा कर रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited