कर्नाटक के डॉक्टरों का कमाल: गिटार बजाने में मस्त रहा अमेरिकी संगीतकार, डॉक्टरों ने की ब्रेन की सर्जरी

Karnataka Doctors Brain Surgery On US Musician: लॉस एंजिल्स के निवासी जोसेफ डिसूजा (65) को 'गिटारिस्ट डिस्टोनिया' नाम की बीमारी थी। इस बीमारी का कोई ज्ञात इलाज नहीं है। कर्नाटक के डॉक्टरों ने उनकी ब्रेन सर्जरी की।

Karnataka doctors

Karnataka Doctors Brain Surgery On US Musician: बेंगलुरु के भगवान महावीर जैन अस्पताल के डॉक्टरों ने एक अमेरिकी संगीतकार के ब्रेन की सर्जरी सफलतापूर्वक की है। दिलचस्प बात यह है कि सर्जरी के दौरान मरीज को गिटार बजाने की अनुमति दी गई। लॉस एंजिल्स के निवासी जोसेफ डिसूजा (65) को 'गिटारिस्ट डिस्टोनिया' नाम की बीमारी थी। इस बीमारी का कोई ज्ञात इलाज नहीं है। जोसेफ इस स्थिति के साथ करीब 20 साल तक रहे और अपनी तंत्रिका में यह छोटा सा सुधार करवाने के लिए संघर्ष करते रहे।

भगवान महावीर जैन अस्पताल के पीआरएस न्यूरोसाइंसेज के स्टीरियोटैक्टिक एवं फंक्शनल न्यूरोसर्जन डॉ. शरण श्रीनिवासन तथा वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट और मूवमेंट डिसऑर्डर विशेषज्ञ डॉ. संजीव सीसी ने गिटारिस्ट डिस्टोनिया से पीड़ित मरीज का सफलता इलाज किया। डॉ. शरण श्रीनिवासन ने कहा कि एमआरआई निर्देशित स्टीरियोटैक्टिक न्यूरोसर्जरी विशेष सर्जनों द्वारा की जाती है, जिन्हें 'फंक्शनल न्यूरोसर्जन' कहा जाता है।

सर्जरी के दौरान सात घंटे तक जगता रहा मरीज

उन्होंने बताया, हमने आरएफ (रेडियो फ्रीक्वेंसी) करंट का उपयोग करके वीओ थैलेमोटॉमी किया। इसका मतलब है मस्तिष्क के अंदर एक सर्किट को नष्ट करना या 'जला देना' है। इस लाइव सर्जरी में मरीज को सात घंटे की पूरी प्रक्रिया के दौरान पूरी तरह से जगे रहना पड़ता है - इसमें सिर पर एक टाइटेनियम, स्टीरियोटैक्टिक फ्रेम को ठीक करना शामिल है, जिसमें आगे की तरफ दो स्क्रू और सिर के पीछे दो स्क्रू होते हैं, जो उसकी खोपड़ी में पेंच किए जाते हैं और फिर मस्तिष्क का एक विशेष 'स्टीरियोटैक्टिक एमआरआई' कैप्चर किया जाता है।

End Of Feed