Karnataka Elections Result 2023: कर्नाटक की वीआईपी सीटों का जानें हाल, यह है पूरी लिस्ट

Karnataka Assembly Elections Result 2023: वंशवाद की राजनीति का संबंध करीब करीब सभी दलों से है, यह बात अलग है कि नेता एक दूसरे पर निशाना तो साधते हैं लेकिन टिकट देने से परहेज नहीं करते। यहां पर हम कर्नाटक विधानसभा में उन उम्मीदवाारों की बात करेंगे जिनका नाता या परिवार का राजनीति से दशकों का नाता रहा है।

कर्नाटक में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत

Karnataka Assembly Elections Result 2023: कर्नाटक की सभी 224 सीटों के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में कांग्रेस 119 सीट के साथ आसानी से सरकार बनाती नजर आ रही है। इस चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने वंशवाद पर एक दूसरे पर निशाना साधा। लेकिन चुनावों में टिकट देने से परहेज नहीं की। यहां पर कर्नाटक के उन उम्मीदवारों की बात करेंगे जो किसी नी किसी रूप किसी के भाई या बेटे हैं। यहां पर कर्नाटक की उन खास सीटों के बारे में बताएंगे जो चुनाव से पहले चर्चा में थीं। कनकपुरा से डी के शिवकुमार, वरुना से सिद्धारमैया ने जीत हासिल की है। लेकिन बीजेपी के इन दिग्गजों के हाथ हार लगी है। सीटी रवि (चिकमगलुरु), वी सोमन्ना (चरमजनगर और वरुण से), सुधाकर (चिककबल्लाप्रा), मुनिरत्न (राजराजेश्वरी नगर), जी सोमशेखर रेड्डी (बल्लारी सिटी), आर अशोक (कनकपुरा), श्रीरामुलु (बल्लारी), सीपी योगेश्वर (चन्नपटना),मुरुगेश निरानी (बिल्गी), एमटीबी नागराज (होसकोटे)।

वीआईपी सीटों का हाल

प्रत्याशीसीट रिश्तारुझान
बीवाई विजयेंद्र-बीजेपीशिकारीपुराबी एस येदियुरप्पा के बेटेजीत
कुमार बंगारप्पा-बीजेपीसोरबपूर्व सीएम एस बंगारप्पा के बेटेपीछे
बसव राज बोम्मई-बीजेपीशिग्गांवएस आर बोम्मई के बेटेजीत
टी एच सुरेशबाबू-बीजेपीकांपलीपरिवहन मंत्री श्रीरामुलु के भतीजेपीछे
सिद्धारमैया-बीजेपीवरुना-जीत
सिद्धार्थ सिंह-बीजेपीविजयनगरपर्यटन मंत्री आनंद सिंह के बेटेपीछे
रवि सुब्रमण्यम-बीजेपीबसवनगुडीसांसद तेजस्वी सूर्या के चाचाआगे
सोमशेखर रेड्डी-बीजेपीबेल्लारी सीटपूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी के भाईहार
करुणाकर रेड्डी-बीजेपीहरपनहल्लीपूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी के भाईआगे
प्रियांक खड़गे-कांग्रेसचित्तपुरकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटेजीत
मधु बंगारप्पा-कांग्रेससोरबपूर्व सीएम एस बंगारप्पा के बेटेआगे
सौम्या रेड्डी-कांग्रेसजयनगरकांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष की बेटीपीछे
एच डी कुमारस्वामी-जेडीएसचन्नपट्टनमएच डी देवगौड़ा के बेटेआगे
निखिल कुमारस्वामी-जेडीएसरामनगरमएच डी कुमारस्वामी के बेटेपीछे
एच डी रेवन्ना-जेडीएसहोलेनरसिपुराएच डी देवगौड़ा के बेटेआगे
जी टी देवगौड़ा-जेडीएसचामुंडेश्वरीएच डी देवगौड़ा के बेटेआगे
हरीश गौड़ा-जेडीएसहुनसुरएच डी देवगौड़ा के पोतेआगे
डीसी तमन्ना-जेडीएसमैद्दूरएच डी देवगौड़ा के समधीपीछे
डी के शिवकुमार-कांग्रेसकनकपुराजीत
रुझानों के बाद कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि कर्नाटक में मुद्दों की जीत हुई है। कर्नाटक में जय बजरंग बली ने भ्रष्टाचार की नली को तोड़ दिया है। बीजेपी की नफरती राजनीति को जनता ने नकार दिया है।
End Of Feed