Karnataka Election: न किंग बनी JDS और न ही किंगमेकर, कुमारस्वामी के सपनों पर फिरा पानी

Karnataka Election: पिछले चुनाव में भी जेडीएस तीसरे नंबर पर थी। लेकिन किंगमेकर की स्थिति में थी। चुनाव के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने कुमारस्वामी को डोरे डाले, लेकिन कांग्रेस सीधे कुमारस्वामी को सीएम बनने का ऑफर दे दी। यानि जो कुमारस्वामी किंगमेकर थे, वो कांग्रेस के सहयोग से किंग यानि कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए।

कर्नाटक में जेडीएस को मिली बड़ी हार

Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव में किंग बनने का दावा करने वाली जेडीएस किंगमेकर बनने की भी हालत में नहीं है। सीएम बनने का सपना देख रहे कुमारस्वामी, अपनी पार्टी को दूसरे नंबर पर भी पहुंचाने में असफल रहे हैं। कुमारस्वामी की पार्टी को राज्य में बड़ी हार मिली है।

कितनी सीटों पर जेडीएस को मिली जीत

अभी तक के परिणामों के अनुसार जेडीएस को 20 सीटें मिलती दिख रही है। 19 सीटों पर वो जीत चुकी है और एक सीट पर आगे चल रही है। पिछले चुनावों के मुकाबले जेडीएस को 14 सीटों को नुकसान हुआ है। कहां बहुमत और कहां पिछले परिणाम भी जेडीएस नहीं दोहरा पाई।

किंगमेकर से कभी किंग बने थे कुमारस्वामी

पिछले चुनाव में भी जेडीएस तीसरे नंबर पर थी। लेकिन किंगमेकर की स्थिति में थी। चुनाव के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने कुमारस्वामी को डोरे डाले, लेकिन कांग्रेस सीधे कुमारस्वामी को सीएम बनने का ऑफर दे दी। यानि जो कुमारस्वामी किंगमेकर थे, वो कांग्रेस के सहयोग से किंग यानि कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए। हालांकि सरकार ज्यादा दिनों तक चली नहीं और गठबंधन के कुछ विधायक बीजेपी के साथ जाकर उनकी सरकार को गिरा दिए।

End Of Feed