Karnataka Election Results 2023 : पीएम मोदी ने जीत पर कांग्रेस को दी बधाई, BJP कार्यकर्ताओं को दिया ये संदेश

Karnataka Election Results 2023 : कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में 224 में से 114 सीटें हासिल कर स्‍पष्‍ट बहुमत सिद्ध किया है। हालांकि 22 सीटों पर कांग्रेस अब भी बढ़त बनाए हुए है। इस पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कांग्रेस को शुभकामनाएं भी दी हैं।

पीएम मोदी।

Karnataka Election Results 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कांग्रेस को बधाई दी और लोगों की आंकाक्षाओं को पूरा करने के लिए भी कांग्रेस को उन्‍होंने शुभकामनाएं भी दीं। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने दक्षिणी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन करने वालों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कड़ी मेहनत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना भी की। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘‘कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई। लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।’’

इन वादों पर कांग्रेस को करना होगा काम

सत्ता में आने के पहले दिन कांग्रेस ने ‘पांच गारंटी’ लागू करने का वादा किया है। इन वादों में सभी घरों (गृह ज्योति) को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता, गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवार (अन्न भाग्य) के प्रत्येक सदस्य को 10 किलोग्राम चावल मुफ्त, बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपए और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों (दोनों 18-25 आयु वर्ग में) को दो साल के लिए 1,500 रुपये (युवा निधि) और सार्वजनिक परिवहन बसों (शक्ति) में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा कराने की बात कही गई है।

पीएम ने कार्यकर्ताओं के प्रयास को सराहा

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘‘मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया है। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं। हम आने वाले समय में और अधिक उत्साह के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे।’’

End Of Feed