अमित शाह ने सबसे पहले येदियुरप्पा के बेटे से गुलदस्ता लेकर चौंकाया, जानिए इसके सियासी मायने

अमित शाह ने येदियुरप्पा के आवास जाकर नाश्ता किया और उनके साथ बातचीत की। शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सक्रियता बढ़ा दी है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह येदियुरप्पा के घर पहुंचे

Amit Shah Karnataka Visit: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के सामने सत्ता बनाए रखने की चुनौती है और बड़े नेताओं के दौरे भी शुरू हो चुके हैं। पार्टी में मचे अंदरुनी घमासान के चलते इस बार बीजेपी की राह कठिन हो गई है। शुक्रवार को कर्नाटक के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां आधिकारिक दौरे पर पहुंचे। अमित शाह ने राज्य में बीजेपी के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा के आवास पर जाने के बाद सबसे पहले उनके बेटे बी वाई विजयेंद्र से गुलदस्ता स्वीकार कर पूर्व मुख्यमंत्री समेत पार्टी के कई नेताओं को हैरान कर दिया।

संबंधित खबरें

विजयेंद्र से गुलदस्ता स्वीकार करने के मायने

संबंधित खबरें

शाह ने येदियुरप्पा के आवास जाकर नाश्ता किया और उनके साथ बातचीत की। शाह द्वारा विजयेंद्र से गुलदस्ता पहले स्वीकार करना इसलिए मायने रखता है, क्योंकि पार्टी में कई लोगों का मानना है कि येदियुरप्पा के राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले विजयेंद्र को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव संबंधी पार्टी की तैयारियों के मद्देनजर बड़ी भूमिका सौंपी जा सकती है। विजयेंद्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed