Karnataka Elections: बीजेपी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम सावदी कांग्रेस में शामिल, टिकट कटने से थे नाराज

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सावदी के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि उनके हमारी पार्टी में शामिल होने की कोई शर्त नहीं है।

पूर्व डिप्टी सीएम सावदी कांग्रेस में शामिल

Karnataka Polls 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी है। आज बीजेपी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। सावदी टिकट नहीं मिलने से नाराज थे और दो दिन पहले ही पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। लक्ष्मण सावदी ने 12 अप्रैल को अथानी निर्वाचन क्षेत्र का टिकट नहीं मिलने के बाद विधान परिषद सदस्यता और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

शिवकुमार बोले, बिना शर्त हुए पार्टी में शामिल

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सावदी के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि उनके हमारी पार्टी में शामिल होने की कोई शर्त नहीं है। उन्हें लगता है कि बीजेपी में उनका अपमान किया गया है। ऐसे महान नेताओं को कांग्रेस पार्टी में लाना हमारा कर्तव्य है। 9-10 से अधिक मौजूदा विधायक हैं जो हमसे जुड़ना चाहते हैं लेकिन हमारे पास उन्हें समायोजित करने के लिए जगह नहीं है।

सावदी को नहीं मिला बीजेपी से टिकट

बीजेपी की 189 उम्मीदवारों वाली पहली लिस्ट में सावदी का नाम नहीं था। इससे नाराज सावदी ने बुधवार (12 अप्रैल, 2023) को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा, मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो भीख मांगने वाला कटोरा लेकर पहुंच जाते हैं। मैं आत्म-सम्मान वाला राजनेता हूं। मैं किसी के प्रभाव या दवाब में आकर काम नहीं करता हूं।
End Of Feed