कांग्रेस नेता को गाली देते हुए कैमरे में कैद हुए पूर्व सीएम, पकड़ाते ही मांग ली माफी
जनता दल सेकुलर के नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी के गाली वाले वीडियो पर अभी तक कांग्रेस नेता की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उन्होंने जिस कांग्रेस नेता को गाली दी है, वो उन्हीं के कार्यकाल के समय विधानसभा अध्यक्ष थे। कुमारस्वामी के गाली देने को लेकर कांग्रेस उनकी आलोचना कर रही है।
एचडी कुमारस्वामी ने दी कांग्रेस नेता को गाली
कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी कैमरे पर गाली देते हुए कैद हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार पर भड़कते हुए अपशब्द कह दिया। हालांकि जैसे ही कुमारस्वामी का अहसास हुआ कि उन्होंने गाली दे दी और वो भी कैमरे पर रिकॉर्ड हो गया तो झटपट माफी मांग ली।
उन्होंने कहा कि उनका कांग्रेस नेता को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। उन्हें अपनी गलती का अहसास है, इसलिए वो माफी मांगते हैं। हालांंकि उनके इस वीडियो को लेकर कांग्रेस भड़की दिख रही है और उनपर हमले भी बोल चुकी है।
कांग्रेस के कर्नाटक विंग द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में, कुमारस्वामी को श्रीनिवासपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कार में सवार होते हुए देखा जा सकता है, यहां से रमेश कुमार विधायक हैं। गाड़ी में बैठते हुए अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता से बात करते हुए, कुमारस्वामी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के लिए अपशब्द का प्रयोग करते हैं।
कर्नाटक कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "नफरत के आधार पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, हम जिन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, वो हमारे व्यवहार, व्यक्तित्व का आईना होता है।" कर्नाटक कांग्रेस ने कुमारस्वामी को टैग करते हुए कहा- "आपके शब्दों का इस्तेमाल... आपकी महिमा नहीं करेगा और न ही यह राजनीति की गरिमा को बचाएगा। बुजुर्गों ने दिखाया है कि राजनीति परस्पर सम्मान के साथ की जा सकती है।"
इसके बाद जैसे ही कुमारस्वामी को अपनी गलती का अहसास हुआ, उन्होंने माफी मांग ली। कुमारस्वामी ने तुरंत जवाब दिया और कहा- "पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार के लिए मैंने जो शब्द इस्तेमाल किया है, उससे मुझे भी दुख पहुंचा है। उस शब्द का इस्तेमाल गलत है और न ही यह मेरा व्यक्तित्व है। मुझे खेद है अगर इस शब्द ने रमेश कुमार या अन्य को चोट पहुंचाई है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited