मुस्लिम तुष्टिकरण आरोपों के बीच कर्नाटक सरकार का फैसला, हिंदुओं की धार्मिक यात्रा में सब्सिडी देने का एलान
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार लगातार मुस्लिम तुष्टिकरण को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर है और उसे कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
सीएम सिद्धारमैया
Subsidy on religious pilgrimage of Hindus: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने हिंदुओं की धार्मिक यात्रा में सब्सिडी देने का एलान किया है। राज्य के हिन्दू धर्म दान विभाग मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि सरकार ने काशी यात्रा के लिए 5 हजार, चार धाम की यात्रा के लिए 20 हजार और कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 30 हजार रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है।
बीजेपी के निशाने पर सिद्धारमैया सरकार
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार लगातार मुस्लिम तुष्टिकरण को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर है और उसे कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर वक्फ भूमि और कोटा विवाद के बाद सिद्धारमैया सरकार पर मुस्लिमों के प्रति पक्षपाती होने के आरोप लगे हैं। अब सिद्धारमैया सरकार के इस नए कदम को राजनीतिक रूप से डैमेज कंट्रोल की कोशिश माना जा रहा है। सिद्धारमैया सरकार ने हिंदुओं के लिए धार्मिक यात्रा में सब्सिडी का ऐलान कर दिया। इसी के तहत काशी यात्रा के लिए 5 हजार, चार धाम की यात्रा के लिए 20 हजार और कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।
क्या-क्या फैसले लिए गए
साथ ही कर्नाटक सरकार ने राज्य संचालित हिंदू मंदिरों की संपत्तियों की सुरक्षा करने, अतिक्रमण को हटाने और उसके रख-रखाव के लिए वित्तीय सहायता देने का भी फैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि राज्य-प्रबंधित मंदिरों में विभिन्न मुझराई योजनाओं (धार्मिक या सामाजिक उद्देश्यों के लिए दिए जाने वाले अनुदान) के बारे में साइनबोर्ड लगाए जाएंगे। इसके अलावा मंदिरों में किए जाने वाले नकद दान को केवल उन्हीं मंदिरों के लिए इस्तेमाल करने संबंधी स्पष्ट घोषणा बोर्ड लगाए जाएंगे।
ये फैसले मंत्री रामलिंगा रेड्डी की अध्यक्षता में हुई राज्या धर्मिका परिषद की एक बैठक में लिए गए। कर्नाटका सरकार पहले ही काशी, गया और दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती आ रही है। अब सरकार की ओर से नई घोषणाएं की गई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited