मुस्लिम तुष्टिकरण आरोपों के बीच कर्नाटक सरकार का फैसला, हिंदुओं की धार्मिक यात्रा में सब्सिडी देने का एलान

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार लगातार मुस्लिम तुष्टिकरण को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर है और उसे कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

सीएम सिद्धारमैया

Subsidy on religious pilgrimage of Hindus: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने हिंदुओं की धार्मिक यात्रा में सब्सिडी देने का एलान किया है। राज्य के हिन्दू धर्म दान विभाग मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि सरकार ने काशी यात्रा के लिए 5 हजार, चार धाम की यात्रा के लिए 20 हजार और कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 30 हजार रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है।

बीजेपी के निशाने पर सिद्धारमैया सरकार

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार लगातार मुस्लिम तुष्टिकरण को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर है और उसे कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर वक्फ भूमि और कोटा विवाद के बाद सिद्धारमैया सरकार पर मुस्लिमों के प्रति पक्षपाती होने के आरोप लगे हैं। अब सिद्धारमैया सरकार के इस नए कदम को राजनीतिक रूप से डैमेज कंट्रोल की कोशिश माना जा रहा है। सिद्धारमैया सरकार ने हिंदुओं के लिए धार्मिक यात्रा में सब्सिडी का ऐलान कर दिया। इसी के तहत काशी यात्रा के लिए 5 हजार, चार धाम की यात्रा के लिए 20 हजार और कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

क्या-क्या फैसले लिए गए

साथ ही कर्नाटक सरकार ने राज्य संचालित हिंदू मंदिरों की संपत्तियों की सुरक्षा करने, अतिक्रमण को हटाने और उसके रख-रखाव के लिए वित्तीय सहायता देने का भी फैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि राज्य-प्रबंधित मंदिरों में विभिन्न मुझराई योजनाओं (धार्मिक या सामाजिक उद्देश्यों के लिए दिए जाने वाले अनुदान) के बारे में साइनबोर्ड लगाए जाएंगे। इसके अलावा मंदिरों में किए जाने वाले नकद दान को केवल उन्हीं मंदिरों के लिए इस्तेमाल करने संबंधी स्पष्ट घोषणा बोर्ड लगाए जाएंगे।

End Of Feed