गोभी मंचूरियन पर क्यों मचा बवाल? कर्नाटक में लगा दिया गया बैन, खाया तो होगी जेल
Karnataka Bans Coloured Gobi Manchurian: राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि गोभी मंचूरियन और कॉटन कैंडी में टार्ट्राज़िन, कार्मोइसिन, सनसेट येलो और रोडामाइन-1बी जैसे कुछ कृत्रिम रंगों का उपयोग किया जा रहा था। ये पदार्थ लोगों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हैं, जिस कारण इनकी बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।
कर्नाटक में गोभी मंचूरियन और कॉटन कैंडी पर लगा बैन
Karnataka Bans Coloured Gobi Manchurian: कर्नाटक सरकार ने सोमवार को राज्य में रंगीन गोभी मंचूरियन और कॉटन कैंडी की बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि दोनों खाद्य पदार्थों में रोडामाइन-बी जैसे कृत्रिम रंगों का उपयोग किया जा रहा था, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ऐसे में सरकार ने कहा है कि स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए रंगीन गोभी मंचूरियन और कॉटन कैंडी पर बैन लगाया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा अगर कोई रोडामाइन-बी फूड कलरिंग एजेंट का उपयोग करते हुए पाया जाता है, तो उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। व्यक्ति को जल भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि कृत्रिम रंग के कारण पूरे दक्षिणी राज्य में इन खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता खराब मिली है, जिसके परिणामस्वरूप लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
गोभी मंचूरियन के 171 में 106 नमूने असुरक्षित
दरअसल, राज्य सरकार ने यह फैसला बड़ी मात्रा में नमूने फेल होने के बाद लिया है। जानकारी के मुताबिक, गोभी मंचूरियन के 171 नमूने लिए गए थे। इनमें से 64 सुरक्षित पाए गए जबकि 106 असुरक्षित थे। इसी तरह कॉटन कैंडी के भी 25 नमूने एकत्र किए गए, जिनमें से 10 सुरक्षित और 15 असुरक्षित पाए गए। राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि दोनों पदार्थों में टार्ट्राज़िन, कार्मोइसिन, सनसेट येलो और रोडामाइन-1बी जैसे कुछ कृत्रिम रंगों का उपयोग किया जा रहा था। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, ये नमूने होटलों, सड़क किनारे की दुकानों से एकत्र किए गए थे, जिनमें कई नमूने असुरक्षित निकले हैं। बड़ी बात यह है कि गोभी मंचूरियन के कुछ नमूने कर्नाटक के 3 सितारा होटलों से भी लिए गए थे।
गोवा में भी लगा था बैन
कर्नाटक सरकार ने यह कदम गोवा सरकार द्वारा लिए गए फैसले के एक महीने बाद उठाया है। पिछले महीने, मापुसा नगर परिषद ने क्षेत्र में गोबी मंचूरियन पर प्रतिबंध लगा दिया था, जो भारत में सबसे लोकप्रिय खाद्य पदार्थों में से एक थी। इस बीच, तमिलनाडु और पुदुचेरी ने पिछले महीने कॉटन कैंडी पर बैन लगाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
महिला डॉक्टर से दरिंदगी के दोषी संजय रॉय को मिली उम्रकैद की सजा, अदालत में खुद को बताता रहा बेगुनाह
छत्तीसगढ़ में निजी बस और ट्रक की टक्कर में टीचर और ड्राइवर की मौत, 12 छात्र घायल, 4 गंभीर
उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC नियमावली को दे दी मंजूरी, सीएम धामी बोले- वादा पूरा किया
कोलकाता रेप-मर्डर केस: दोषी संजय बोला- मैंने कोई अपराध नहीं किया, मुझे फंसाया जा रहा है
अमित शाह मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे पर लगाई रोक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited