कर्नाटक में सातवां वेतन आयोग होगा लागू, राज्य सरकार ने सिफारिश को दी मंजूरी

कर्नाटक में सरकार ने सातवां वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का फैसला किया है। बताया गया है कि इसे एक अगस्त से लागू किया जाएगा। मंगलवार को विधानसभा में इसकी घोषणा हो सकती है।

फाइल फोटो।

कर्नाटक मंत्रिमंडल ने सोमवार को सातवां वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का फैसला किया। यह सिफारिश एक अगस्त से लागू किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया मंगलवार को विधानसभा में इस फैसले की घोषणा कर सकते हैं। इस कदम से राज्य सरकार के सात लाख से अधिक कर्मचारियों को लाभ होगा।

मूल वेतन में 27.5 प्रतिशत बढ़ोतरी की सिफारिश

पूर्व मुख्य सचिव के सुधाकर राव की अध्यक्षता वाले सातवें वेतन आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के मूल वेतन में 27.5 प्रतिशत बढ़ोतरी की सिफारिश की है। इससे सरकारी खजाने पर सालाना 17,440.15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने का अनुमान है।

कर्नाटक राज्य सरकारी कर्मचारी संघ की अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की योजना की घोषणा के बाद से ही सिद्धरमैया सरकार पर वेतन वृद्धि से संबंधित निर्णय लेने का दबाव था।

End Of Feed