Covid-19: कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को हुआ कोरोना, आवास पर हुए क्वारंटाइन

Covid-19: राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राज्यपाल थावरचंद गहलोत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी हालत स्थित है। फिलहाल वे घर पर ही क्वारंटाइन हैं।

कर्नाटक के राज्यपाल हुए कोरोना संक्रमित

Covid-19: कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है। राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राज्यपाल के स्वास्थ्य की देखभाल की जा रही है और उनकी हालत स्थिर है। अगली सूचना तक उसके सभी प्रोग्राम रद्द कर दिए गए हैं।

बता दें, कर्नाटक में इन दिनों तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। यहां बीते 24 घंटे में 41 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1222 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर राज्य में तीन लोगों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 40383 पहुंच गई है। राज्य में अब तक कुल 4092742 कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं।

End Of Feed