सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स कर्नाटक से गिरफ्तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

Salman Khan News: कर्नाटक से गिरफ्तार आरोपी ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर सलमान खान को अगर जिंदा रहना है, तो उसे हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या पांच करोड़ रुपये देन चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो हम उसे मार देंगे, हमारा गैंग अभी भी सक्रिय है।

सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार।

Salman Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सलमान खान से पांच करोड़ की फिरौती की मांग की थी। एक अधिकारी ने बताया कि कर्नाटक के हावेरी के रहने वाले बीकाराम जलाराम बिश्नोई (35) को वर्ली पुलिस थाने की एक टीम ने पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि मूल रूप से राजस्थान के जालौर के रहने वाले आरोपी बीकाराम बिश्नोई ने मुंबई यातायात पुलिस के नियंत्रण कक्ष की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर सोमवार रात एक धमकी भरा संदेश भेजा था। संदेश में कहा गया था, सलमान खान को अगर जिंदा रहना है, तो उसे हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या पांच करोड़ रुपये देन चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो हम उसे मार देंगे, हमारा गैंग अभी भी सक्रिय है।

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई थी धमकी

मुंबई पुलि के अधिकारी के मुताबिक, संदेश भेजने वाले ने दावा किया कि वह जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ वर्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी के अनुसार, जांच के दौरान पता चला कि आरोपी भीकाराम जलाराम बिश्नोई कर्नाटक का रहने वाला है, जिसके बाद वर्ली पुलिस की एक टीम को उसे पकड़ने के लिए भेजा गया। बिश्नोई को मंगलवार देर रात पकड़ा गया और उससे पूछताछ के बाद वर्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड के लिए स्थानीय अदालत में पेश किया गया और अब उसे मुंबई लाया जा रहा है।

End Of Feed