ये है 'BJP कल्चर', PM मोदी-HM शाह इस पर क्या कहेंगे?- 'सिद्दारमैया को निपटा दो' वाली मंत्री की टिप्पणी पर बोले कर्नाटक के पूर्व CM

इस बीच, कर्नाटक के मंत्री अश्वथ नारायण ने कहा है, "अपने पार्टी वर्कर्स को संबोधित करते वक्त मैं कांग्रेस, सिद्दारमैया और कांग्रेस की बात कर रहा था कि कैसे वह टीपू सुल्तान से लगाव रखती है। हम शारीरिक हिंसा में यकीन नहीं रखते हैं। हम सिर्फ लोकतंत्र और शांति में भरोसा करते हैं। हम यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति के लिए नहीं है।"

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्दारमैया। (फाइल)

कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री की विवादित टिप्पणी को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सीधे तौर पर घेरा है। अपने लिए इस्तेमाल की गई "सिद्दारमैया को खत्म कर दो" वाली मंत्री की टिप्पणी पर उन्होंने दो टूक सवाल दागा है कि पीएम मोदी और उनके सहयोगी शाह अब क्या कहेंगे?

संबंधित खबरें

गुरुवार (16 फरवरी, 2023) को उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा- "सिद्दारमैया को खत्म कर दो" का क्या मतलब है? जिस मंत्री पर लोगों को बचाने की जिम्मेदारी रहती है, अश्वथ नारायण ने यह कहा था न? अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस पर क्या कहेंगे? यह बीजेपी की संस्कृति है कि हमला करती है, हत्या करती है और सियासी कारणों से मर्डर करा देती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed