कर्नाटक में दिल दहला देने वाला हादसा: मां-बेटी पर गिरा बिजली का तार, तड़प कर दोनों की मौत

Bengaluru News: राहगीरों का कहना है कि पांच बजे सुबह काफी अंधेरा था। जिस कारण महिला को तार नहीं दिखा और वह उसकी चपेट में आ गई। घटना क बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मां-बेटी की मौत

Bengaluru News: कर्नाटक में बिजली विभाग की लापरवाही से दिल दहला देने वाला हादसा हआ है। यहां बेंगलुरू में मां-बेटी पर एक बिजली का तार गिर जाने के कारण दोनों की तड़पकर मौत हो गई। यह घटना कडुगोडी के व्हाइटफील्ड इलाके में हुई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी व्हाइटफील्ड ने बताया कि घटना के सिलसिले में BESCOM अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, यहां सुबह 5 बजे 23 वर्षीय सौंदर्या अपनी 9 महीने की बेटी सुविस्का को गोद में उठाकर फुटपाठ से गुजर रही थी, तभी वह बिजली के तार की चपेट में आ गई। जानकारी के मुताबिक, करेंट लगने से मां-बेटी झुलसकर वहीं पर गिर पड़ीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अंधेरे के कारण नहीं दिखा तार

वहीं, राहगीरों का कहना है कि पांच बजे सुबह काफी अंधेरा था। जिस कारण महिला को तार नहीं दिखा और वह उसकी चपेट में आ गई। राहगीरों ने बताया कि घटना की तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। उधर, पुलिस ने बताया कि महिला तमिलनाडु से बेंगलुरू लौटी थी और सुबह-सुबह बस स्टैंड से अपने घर जा रही थी। गोद में उसकी 9 महीने की बच्ची भी थी। पुलिस ने कहा कि यह हादसा BESCOM की लापरवाही के कारण हुआ है। ऐसे में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

End Of Feed