Karnataka Sex Scandal: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ 'ब्लू कॉर्नर नोटिस' जारी करने की तैयारी, कर सकते हैं सरेंडर

Prajwal Revanna Sexual Assault Case: प्रल्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच कर रही एसआईटी ने सीबीआई से प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है, इसको लेकर एसआईटी के अधिकारियों ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को भी सूचित कर दिया है।

प्रज्वल रेवन्ना

Prajwal Revanna Sexual Assault Case: कर्नाटक सेक्स वीडियो कांड के मुख्य आरोपी व हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना जल्द ही सरेंडर कर सकते हैं। इस बात के संकेत जद-एस के एक वरिष्ठ नेता की ओर से दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि फरार चल रहे प्रज्वल रेवन्ना भारत लौट सकते हैं, जिसके बाद उनके अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने की संभावना है। बता दें, यह खबर तब सामने आई है जब शनिवार को इसी मामले में एसआईटी ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बड़े बेटे व आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार किया था।
जद-एस नेता और पूर्व मंत्री सीएस पुट्टाराजू ने बताया कि हासन से मौजूदा जद-एस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के भारत आकर आत्मसमर्पण करने की संभावना है। हालांकि, पुट्टाराजू ने यह खुलासा नहीं किया कि कथित तौर पर देश से भाग चुके प्रज्वल रेवन्ना कब भारत आएंगे और आत्मसमर्पण करेंगे। दरअसल, प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स वीडियो वायरल होने के बाद वह राजनयिक पासपोर्ट पर जर्मनी चले गए थे, तब से वह फरार चल रहे हैं।

ब्लू कॉर्न नोटिस जारी करने की तैयारी

उधर, प्रल्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच कर रही एसआईटी ने सीबीआई से प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है, इसको लेकर एसआईटी के अधिकारियों ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को भी सूचित कर दिया है। इस बाबत कर्नाटक सीएम ऑफिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि हम उचित उपायों के साथ प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी के प्रयास करेंगे। सीबीआई द्वारा ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की संभावना है, जिससे जांच में तेजी आएगी। बयान में कहा गया है कि एसआईटी अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि हवाई अड्डों से सूचना मिलते ही वे आरोपी को गिरफ्तार कर वापस ले आएंगे।
End Of Feed