मंत्री जी की हिम्मत देखिए... छात्रों के सामने ही स्वीकार कर लिया- नकल करने में कर रखे हैं 'PHD'

कर्नाटक के इस मंत्री ने एक के बाद एक विवादित बयान दिए वो भी छात्रों को ही सामने। परीक्षा में चोरी से लेकर लड़कियों को लेकर जो बातें इन्होंने कही है वो तारीफ के काबिल तो बिलकुल भी नहीं हो सकती है। मंत्री जी के पास कर्नाटक का ट्रांसपोर्ट विभाग है।

कर्नाटक के मंत्री श्रीरामुलु

कर्नाटक में एक मंत्री हैं, नाम है श्रीरामुलु। राज्य में ट्रांसपोर्ट विभाग से लेकर एसटी वेलफेयर विभाग तक इनके पास है। इनका एक बयान इन दिनों काफी चर्चाओं में है। छात्रों के एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री जी नकल पर चर्चा करने लगे, इस दौरान खुद के बारे में दावा कर बैठे कि उन्होंने चोरी करके 10वीं की परीक्षा पास की है।

संबंधित खबरें

परिवहन मंत्री बी श्रीरामुलु ने बल्लारी में विद्या वर्द्धक संघ एसजी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज के हीरक जयंती समारोह में छात्रों को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा-"मैं क्लास में बैक-बेंचर था। परीक्षा के दौरान कदाचार कैसे करना है, इस पर मैंने 'पीएचडी' की है। जब मैं जींस पहनता था तो लड़कियां मुझे देखती थीं। मैं 14 बार जेल जा चुका हूं।"

संबंधित खबरें

हालांकि बाद में मंत्री जी ने इसमें गरीबों की सहायता का उल्लेख कर दिया। उन्होंने कहा- "मैं केवल गरीबों की रक्षा करने और जरूरतमंदों को न्याय दिलाने के लिए उपद्रवी था।"

संबंधित खबरें
End Of Feed