कर्नाटक के ईदगाह मैदान में विराजेंगे बप्पा: कमिश्नर से मंडली को मंजूरी, पर सिर्फ तीन दिन मनेगा गणेशोत्सव

Ganesha Chaturthi celebration at Idgah Maidan: वैसे, इससे पहले मैदान में गणेशोत्सव की अनुमति देने से जुड़े प्रस्ताव पर रोक लगाने से कर्नाटक उच्च न्यायालय ने साफ इन्कार कर दिया था।

Ganesha Chaturthi

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Ganesha Chaturthi celebration at Idgah Maidan: दक्षिण भारत के सूबे कर्नाटक के ईदगाह मैदान में इस साल धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनेगी। वहां इस दौरान बप्पा की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी और पूजा-पाठ होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि शुक्रवार (15 सितंबर, 2023) को हुबली-धारवाड़ नगर निगम (एचडीएमसी) के कमिश्नर ईश्वर उल्लागड्डी ने आयोजक रानी चनम्मा मैदान गजानन उत्सव मंडली को इस बाबत मंजूरी दे दी।

VIDEO: लालबाग के राजा की जय हो! प्रथम दर्शन में गुलाबी धोती में मनोहारी लगे बप्पा

देर शाम उल्लागड्डी ने ईदगाह मैदान में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने के लिए अनुमति से जुड़ा पत्र मंडली को सौंपा। उन्होंने इसके बाद समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान बताया, "हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार, हमने ईदगाह मैदान में तीन दिन तक गणेश महोत्सव मनाने के लिए मंजूरी दे दी है।" सुनिए, उन्होंने इस बारे में क्या कहा:

वैसे, इससे पहले मैदान में गणेशोत्सव की अनुमति देने से जुड़े प्रस्ताव पर रोक लगाने से कर्नाटक उच्च न्यायालय ने साफ इन्कार कर दिया था। दरअसल, अंजुमन-ए-इस्लाम ने 31 अगस्त के प्रस्ताव को चुनौती दी थी। साथ ही गुरुवार (14 सितंबर, 2023) को इस बाबत याचिका दायर की थी। आगे इस याचिका पर शुक्रवार को उच्च न्यायालय की धारवाड़ बेंच में न्यायमूर्ति सचिन शंकर मगदुम ने सुनवाई की।

गणपति बप्पा मोरिया! आ गए लाल बाग के राजा, भक्तों को यूं दिए प्रथम दर्शन

अंजुमन ट्रस्ट एक एकड़ से अधिक जमीन पर 999 साल की लीज का दावा करता है। ट्रस्ट ने अपनी याचिका में कहा है कि निगम का प्रस्ताव जिसे मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा गया है, ‘‘पूरी तरह से अवैध और मनमाना है।’’ याचिका में दावा किया गया कि यह अनुमति देना कर्नाटक नगर निगम अधिनियम और पूजा स्थल अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited