कर्नाटक के ईदगाह मैदान में विराजेंगे बप्पा: कमिश्नर से मंडली को मंजूरी, पर सिर्फ तीन दिन मनेगा गणेशोत्सव

Ganesha Chaturthi celebration at Idgah Maidan: वैसे, इससे पहले मैदान में गणेशोत्सव की अनुमति देने से जुड़े प्रस्ताव पर रोक लगाने से कर्नाटक उच्च न्यायालय ने साफ इन्कार कर दिया था।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Ganesha Chaturthi celebration at Idgah Maidan: दक्षिण भारत के सूबे कर्नाटक के ईदगाह मैदान में इस साल धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनेगी। वहां इस दौरान बप्पा की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी और पूजा-पाठ होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि शुक्रवार (15 सितंबर, 2023) को हुबली-धारवाड़ नगर निगम (एचडीएमसी) के कमिश्नर ईश्वर उल्लागड्डी ने आयोजक रानी चनम्मा मैदान गजानन उत्सव मंडली को इस बाबत मंजूरी दे दी।

देर शाम उल्लागड्डी ने ईदगाह मैदान में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने के लिए अनुमति से जुड़ा पत्र मंडली को सौंपा। उन्होंने इसके बाद समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान बताया, "हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार, हमने ईदगाह मैदान में तीन दिन तक गणेश महोत्सव मनाने के लिए मंजूरी दे दी है।" सुनिए, उन्होंने इस बारे में क्या कहा:

वैसे, इससे पहले मैदान में गणेशोत्सव की अनुमति देने से जुड़े प्रस्ताव पर रोक लगाने से कर्नाटक उच्च न्यायालय ने साफ इन्कार कर दिया था। दरअसल, अंजुमन-ए-इस्लाम ने 31 अगस्त के प्रस्ताव को चुनौती दी थी। साथ ही गुरुवार (14 सितंबर, 2023) को इस बाबत याचिका दायर की थी। आगे इस याचिका पर शुक्रवार को उच्च न्यायालय की धारवाड़ बेंच में न्यायमूर्ति सचिन शंकर मगदुम ने सुनवाई की।

End Of Feed