कर्नाटक महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस: जनता के सामने कांग्रेस विधायक चला रही थी बस, लग गया बैक गियर और ठोक दी गाड़ियां!

कांग्रेस विधायक रूपकला ने कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) में योजना की शुरुआत करते हुए कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस चलाती दिखीं। बस में महिला यात्री सवार थी और विधायक ड्राइविंग सीट पर। उनके बगल में खड़ा ड्राइवर उन्हें बता भी रहा था कि गाड़ी कैसे चलानी है। ​

karnataka free bus service

बस चलाती हुईं कांग्रेस MLA रूपकला (फोटो- Timesnow)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

कर्नाटक में महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस शुरू हो चुकी है। कांग्रेस की ये पहली गारंटी है, जिसे सिद्धारमैया सरकार ने राज्य में लागू किया है। कांग्रेस इसी राज्य में भूनना भी चाह रही है, इसी क्रम में कांग्रेस की एक विधायक खुद बस पर बैठ गईं और बस चलाने लगीं। इस दौरान बस आगे की बजाय पीछे चल पड़ी। जिसके कारण कुछ गाडियों को नुकसान पहुंचा है।

कौन हैं ये कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक रूपकला ने कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) में योजना की शुरुआत करते हुए कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस चलाती दिखीं। बस में महिला यात्री सवार थी और विधायक ड्राइविंग सीट पर। उनके बगल में खड़ा ड्राइवर उन्हें बता भी रहा था कि गाड़ी कैसे चलानी है।

और हो गया खेल

विधायक जब बस को चलाने की कोशिश कर रहीं थीं, तभी उनसे गलती से बैक गेयर लग गया। जिससे बस आगे बढ़ने की बजाय पीछे की ओर चलने लगी। जिससे पार्किंग में मौजूद कुछ गाड़ियां क्षक्तिग्रस्त हो गईं।

टला बड़ा हादसा

हालांकि ड्राइवर को जैसे ही अहसास हुआ कि विधायक से गलती हो गई है, उसने तुरंत स्टेयरिंग संभाली और एक बड़े हादसे को होने से रोक लिया। अगर बस अनियंत्रित होती तो विधायक समेत उसमें सवार महिलाओं के साथ अनहोनी हो सकती है।

भाजपा का हमला

इस घटना को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी ने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि विधायक को कैसे और किसने बस चलाने की अनुमति दी। दोषियों के खिलाफ मामला क्यों दर्ज नहीं हुआ। क्या कांग्रेस ने तय कर लिया है कि वह राज्य में ही शासन को चरमरा देगी?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited