कर्नाटक महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस: जनता के सामने कांग्रेस विधायक चला रही थी बस, लग गया बैक गियर और ठोक दी गाड़ियां!

कांग्रेस विधायक रूपकला ने कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) में योजना की शुरुआत करते हुए कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस चलाती दिखीं। बस में महिला यात्री सवार थी और विधायक ड्राइविंग सीट पर। उनके बगल में खड़ा ड्राइवर उन्हें बता भी रहा था कि गाड़ी कैसे चलानी है। ​

बस चलाती हुईं कांग्रेस MLA रूपकला (फोटो- Timesnow)

कर्नाटक में महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस शुरू हो चुकी है। कांग्रेस की ये पहली गारंटी है, जिसे सिद्धारमैया सरकार ने राज्य में लागू किया है। कांग्रेस इसी राज्य में भूनना भी चाह रही है, इसी क्रम में कांग्रेस की एक विधायक खुद बस पर बैठ गईं और बस चलाने लगीं। इस दौरान बस आगे की बजाय पीछे चल पड़ी। जिसके कारण कुछ गाडियों को नुकसान पहुंचा है।

कौन हैं ये कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक रूपकला ने कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) में योजना की शुरुआत करते हुए कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस चलाती दिखीं। बस में महिला यात्री सवार थी और विधायक ड्राइविंग सीट पर। उनके बगल में खड़ा ड्राइवर उन्हें बता भी रहा था कि गाड़ी कैसे चलानी है।

और हो गया खेल

विधायक जब बस को चलाने की कोशिश कर रहीं थीं, तभी उनसे गलती से बैक गेयर लग गया। जिससे बस आगे बढ़ने की बजाय पीछे की ओर चलने लगी। जिससे पार्किंग में मौजूद कुछ गाड़ियां क्षक्तिग्रस्त हो गईं।

End Of Feed