वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में मिलेगी छूट? कांग्रेस सांसद ने रेल मंत्री से किया यह अनुरोध

Railway Fair: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बुजुर्गों को रेल किराये में रियायत बहाल करने का अनुरोध किया है। साथ ही कार्ति चिदंबरम ने कहा कि उन करोड़ों लोगों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए जो इस परिवहन सेवा का इस्तेमाल करते हैं।

सीनियर सिटीजन

Railway Fair: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बुजुर्गों को रेल किराये में रियायत बहाल करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की रियायत की समीक्षा की जाए और कम से कम स्लीपर कोच और थर्ड एसी में इसे बहाल किया जाए, ताकि वास्तव में जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों की मदद की जा सके।
कार्ति चिदंबरम ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया। अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में चिदंबरम ने कई मुद्दों का उल्लेख किया और कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल आवश्यकता है कि भारतीय रेल की सेवा यात्रियों के अनुकूल रहे और नागरिकों को एक सहज एवं सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करे।
End Of Feed