Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, कुपवाड़ा में सीमा पार आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़; पांच गिरफ्तार

Kashmir News: कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने यहां पर पांच आतंकी सहयोगियों की गिरफ्तारी के साथ हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में शामिल एक सीमा पार आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

Kashmir News: कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके में पांच आतंकी सहयोगियों की गिरफ्तारी के साथ हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में शामिल एक सीमा पार आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) युगल मन्हास ने एएनआई को बताया कि "कुपवाड़ा पुलिस ने हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में शामिल एक सीमा पार आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के अलावा करनाह में 5 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया।"

एसएसपी मन्हास ने कहा, हथियारों और गोला-बारूद और प्रतिबंधित सामग्री या प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी के संबंध में साजिश का पता लगाने के लिए मामले की व्यापक तरीके से तेजी से जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच चल रही है।

End Of Feed