Sopore Encounter: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, एक नागरिक भी घायल
Anti Terror Operation in Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब आतंकवादियों ने पुलिस और सेना की एक टीम पर गोलीबारी की, जो नौपोरा इलाके में तलाशी ले रही थी।
- जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
- इस मुठभेड़ में एक नागरिक घायल हो गया है
- मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया
Anti Terror Operation in Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में एक नागरिक घायल हो गया है वहीं बाद में मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने कॉम्बिंग कर सर्च ऑपरेशन चलाया इसमें एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है।
इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने नौपोरा में तलाशी अभियान चलाया, जैसे ही टीम संदिग्ध स्थान के पास पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी की जिससे गोलीबारी शुरू हो ।
आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच उस समय गोलीबारी हुई जब जवान चिंताबंदी गांव में घर-घर की तलाशी ले रहे थे,आतंकी ठिकाने का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में ऑपरेशन चलाया गया।
लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर अपने सहयोगी के साथ फंसा
माना जा रहा है कि इलाके में लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर अपने सहयोगी के साथ फंसा हुआ है, यह बात जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक जवान के घायल होने के एक दिन बाद आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited