'पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, हम पर गिरेगा एटम बम': PoK पर राजनाथ के बयान पर फारूक अब्दुल्ला की आलोचना

'PoK का भारत में विलय होगा' केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की टिप्पणी पर कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 'पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं और उसके पास परमाणु बम भी हैं जो हम पर गिरेंगे'

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला

मुख्य बातें
  1. PoK का भारत में विलय होगा' केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की टिप्पणी पर फारूक की प्रतिक्रिया आई
  2. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं
  3. और उसके पास परमाणु बम भी हैं जो हम पर गिरेंगे

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की टिप्पणी 'PoK का भारत में विलय होगा' पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं और उसके पास परमाणु बम भी हैं जो हम पर गिरेंगे। मंत्री कह रहे हैं, तो आगे बढ़ें, हम कौन होते हैं रोकने वाले? लेकिन याद रखें, उन्होंने (पाकिस्तान) भी चूड़ियां नहीं पहनी हैं और दुर्भाग्य से वह परमाणु बम हम पर गिरेगा।'

अप्रैल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में हो रहे विकास को देखते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के लोग खुद भारत के साथ रहने की मांग करेंगे, सिंह ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'चिंता मत कीजिए। पीओके हमारा था, है और हमारा ही रहेगा।" सिंह ने कहा, "भारत की ताकत बढ़ रही है, दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है।'

End Of Feed