'तुम्हें शर्म आनी चाहिए', IFFI ज्यूरी प्रमुख को इजरायली राजदूत ने लताड़ा, 'द कश्मीर फाइल्स' पर दिया है बयान

The Kashmir files row : लैपिड को लिखे अपने खुले पत्र में गिलोन ने फिल्म के बारे में उनके इस बयान की आलोचना की है। लैपिड समारोह के ज्यूरी के प्रमुख थे। उन्होंने कहा कि समारोह में इस तरह के फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, यह देखकर वह 'परेशान एवं हैरान हुए।'

मुख्य बातें
  • घाटी से कश्मीर पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' एक बार फिर चर्चा में है
  • इजरायल के फिल्ममेकर एवं IFFI के ज्यूरी प्रमुख नाडाव लैपिड ने फिल्म पर विवादित बयान दिया है
  • लैपिड के इस विवादित बयान के लिए भारत में इजरायल के राजदूत ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है

The Kashmir files row : कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' एक बार फिर चर्चा में आ गई है। दरअसल, इजरायली फिल्म मेकर नाडाव लैपिड ने फिल्म को लेकर जो बात कही है उससे विवाद खड़ा हो गया है। लैपिड ने कहा है कि इस फिल्म को 'प्रोपगैंडा' के लिए बनाया गया है और यह फिल्म 'अश्लील' है। इजरायली फिल्म मेकर ने यह बयान सोमवार रात गोवा में 53वें IFFI के समापन समारोह के दौरान दिया। लैपिड के इस बयान का विरोध उनके ही देश के और भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने किया है।

लैपिड को लिखे अपने खुले पत्र में गिलोन ने फिल्म के बारे में उनके इस बयान की आलोचना की है। लैपिड समारोह के ज्यूरी के प्रमुख थे। उन्होंने कहा कि समारोह में इस तरह के फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, यह देखकर वह 'परेशान एवं हैरान हुए।'

'द कश्मीर फाइल्स' के बारे में बयान के लिए लैपिड पर निशाना साधते हुए इजरायली राजदूत ने कहा कि आईएफएफआई गोवा में समारोह के ज्यूरी के तौर पर बुलाने वाले भारतीय निमंत्रण का लैपिड ने 'गलत इस्तेमाल' किया है। साथ ही जो भरोसा उन पर जताया गया था, उसका भी उन्होंने अपमान किया।

'गिलोन, आपको शर्मिंदा होना चाहिए'

गिलोन ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि 'यह ट्वीट मेरा हिब्रू में नहीं है, इसलिए मैं अपने भारतीय भाइयों एवं बहनों को इस खुले पत्र के जरिए उन्हें यह बताना चाहता हूं। मेरा पत्र अपेक्षाकृत लंबा है इसलिए पत्र की मूल बात मैं यहां लिख रहा हूं। गिलोन, आपको शर्मिंदा होना चाहिए।' गिलोन ने लैपिड की निंदा करते हुए कई ट्वीट किए हैं। इजरायली राजदूत ने बताया है कि भारत और उनके देश के संबंध कितने मजबूत हैं। उन्होंने कहा है कि लैपिड ने जो क्षति पहुंचाई है उसका असर दोनों देशों के संबंधों पर नहीं होगा। गिलोन ने कहा, 'एक इंसान के रूप में मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं। मेजबानों की भद्रता एवं मित्रता के बदले में हमने जो अभद्रता की है, उसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं।'

11 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म

इस फिल्म के लेखक और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं। फिल्म पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद समुदाय के कश्मीर से पलायन पर आधारित है। इसमें अभिनेता अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी समेत अन्य प्रमुख किरदारों में हैं। यह फिल्म 11 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रुपहले पर्दे पर इस फिल्म को काफी पसंद किया गया। फिल्म के रिलीज के समय भी काफी विवाद हुआ लेकिन यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited